मोदी राज में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल, जानिए बाकि देशों में कितनी है कीमत
गौरतलब है कि नवंबर 2014 के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में कच्चे तेल का भाव 80 डॉलर प्रति बैरल चला गया. इस वक्त यह 85 डालर प्रति बैरल चला गया है. इस साल कच्चे तेल के भाव में 18 प्रतिशत से ज्यादा का इजाफा हुआ है.
नई दिल्ली: महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को राहत मिलती नहीं दिख रही है. इसी कड़ी में बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे है. इसी कड़ी में पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतें मंगलवार सुबह एक बार फिर बढ़ गई है. पेट्रोल 30 पैसे जबकि डीजल की क़ीमतों में 26 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की क़ीमत 76.87 हो गई है जबकि डीजल 68.08 हो गया है.
बताना चाहते है कि रविवार को दिल्ली में 76.24 रुपए जबकि मुंबई में 84.07 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल बेचा गया. वही पुरे देश में पेट्रोल 84 रुपये के करीब पहुंच गया है और डीजल के दाम भी 72 रुपये के ऊपर पहुंच गया है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा की मोदी राज में पेट्रोल-डीजल सबसे ज्यादा महंगा बिक रहा है.
बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में जबरदस्त इजाफा होने की वजह से ही देश में वाहन ईंधन के रेट आसमान पर पहुंच रहे हैं. दिल्ली और मुंबई में ही नहीं बल्कि देश के तमाम शहरों में पेट्रोल की कीमतें पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा आंकी जा रही हैं. इसी कड़ी में हम आपको बताते है कि किन देशों में पेट्रोल और डीजल की कीमत भारत के मुकाबले में काफी सस्ती है-
देश | पेट्रोल की कीमत | डीजल की कीमत |
भारत (नई दिल्ली ) | 76.87 | 68.08 |
इस्लामाबाद (पाकिस्तान ) | 51.36 | 58.20 |
श्रीलंका (कोलंबो) | 59.02 | 46.94 |
बांग्लादेश (ढाका) | 61.91 | 57.96 |
इंडोनेशिया (जकार्ता ) | 44.58 | 49.76 |
मलेशिया (कुआलालंपुर) | 39.25 | 32.78 |
नेपाल (काठमांडू ) | 67.62 | 57.61 |
गौरतलब है कि नवंबर 2014 के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में कच्चे तेल का भाव 80 डॉलर प्रति बैरल चला गया. इस वक्त यह 85 डालर प्रति बैरल चला गया है. इस साल कच्चे तेल के भाव में 18 प्रतिशत से ज्यादा का इजाफा हुआ है.