बैंकों में पैसा जमा करवाने पर भी लगेगा चार्ज, BoB ने बदला नियम- ये बैंक भी जल्द कर सकते हैं ऐलान
कोरोना वायरस संकट के बीच आम जनता को एक और झटका लगा है. दरअसल आने वाले समय में बैंकों से पैसे निकालने के साथ ही जमा करने पर भी चार्ज लगने वाला है. इसकी शुरुआत बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) से होने जा रही है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट के बीच आम जनता को एक और झटका लगा है. दरअसल आने वाले समय में बैंकों से पैसे निकालने के साथ ही जमा करने पर भी चार्ज लगने वाला है. इसकी शुरुआत बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) से होने जा रही है. देश के अंतर्राष्ट्रीय बैंक ने चालू खाते, कैश क्रेडिट लिमिट और ओवरड्राफ्ट खाते से पैसे जमा और निकालने की सीमा तय कर दी है. इसके बाद यह बैंकिंग सेवाएं मुफ्त नहीं रहेंगी. SBI का जापान बैंक के साथ 1 अरब डॉलर के ऋण के लिये समझौता
मिली जानकारी के मुताबिक बैंक ऑफ बड़ौदा नवंबर महीने से तय सीमा से ज्यादा बैंकिंग करने पर अपने ग्राहकों से अलग शुल्क वसूलेगी. बताया जा रहा है कि बैंक ऑफ बड़ौदा के बाद पीएनबी, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और सेंट्रल बैंक भी इस तरह के चार्ज की शुरुआत करने की तैयारी कर रहा है. हालांकि अभी तक इन बैंकों ने इस पर कुछ नहीं कहा है.
ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी ने हाल ही में इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने चालू खाता, कैश क्रेडिट लिमिट और ओवर ड्राफ्ट अकाउंट से जमा-निकासी के लिए अलग बचत खाते से जमा-निकासी के अलग-अलग शुल्क तय किए हैं.
रिपोर्टों के मुताबिक बैंक ऑफ बड़ौदा ने चालू खाते, कैश क्रेडिट लिमिट और ओवरड्राफ्ट अकाउंट से जमा-निकासी के अलग और बचत खाते से जमा-निकासी के अलग-अलग शुल्क निर्धारित किए हैं. जो इस प्रकार है-
- लोन अकाउंट- महीने में 3 बार फ्री, उसके बाद हर बार पैसे निकालने पर 150 रुपये शुल्क
- सीसी, चालू व ओवरड्राफ्ट अकाउंट- (क) महीने में 3 बार फ्री, उसके बाद हर बार पैसे निकालने पर 150 रुपये शुल्क
(ख) प्रतिदिन 1 लाख रुपये से अधिक जमा करने 1 हजार रुपये पर 1 रुपये शुल्क
उल्लेखनीय है कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने वरिष्ठ नागरिकों और बैंक कर्मचारियों को भी शुल्क से कोई राहत नहीं दी गई है. जबकि जनधन खाताधारकों को थोड़ी राहत दी गयी है, ऐसे खातों में पैसे जमा करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा, हालांकि निकालने पर 100 रुपये देने पड़ेंगे.