MHADA Mumbai Lottery Results 2024 Live Streaming: म्हाडा 2030 फ्लैटों के लिए आज 11 बजे घोषित करेगी लकी ड्रॉ, housing.mhada.gov.in पर एक क्लिक में ऐसे देखें नामों की सूची

मुंबई में म्हाडा का घर खरीदने का सपना देखने वालों का इंतजार ख़त्म हुआ. महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (Mhada) मुंबई बोर्ड आज सुबह 11 बजे 2030 घरों के लिए लकी ड्रॉ घोषित करने जा रहा है.

(Photo Credits File)

MHADA Mumbai Lottery Results 2024 Live Streaming:  मुंबई में म्हाडा का घर खरीदने का सपना  देखने वालों का इंतजार ख़त्म हुआ. महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA Lottery 2024 Mumbai) मुंबई बोर्ड आज सुबह  11 बजे 2030 घरों के लिए लकी ड्रॉ घोषित करने जा रहा है. इन प्रमुख घरों के लिए जो लोग आवेदन किया है वे बोर्ड की तरफ से लकी ड्रॉ घोषित होने के  बाद म्हाडा बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट housing.mhada.gov.in जाकर अपने नाम की सूची देख सकते हैं.

How To Check MHADA Lottery Result: म्हाडा मुंबई मंडल बोर्ड की तरह से लकी ड्रा नरीमन पॉइंट स्थित यशवंतराव चव्हाण केंद्र से लॉटरी ड्रा जारी होगी. म्हाडा बोर्ड की तरफ से लकी डा जारी होने के बाद बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट mhada.gov.in login 2024  रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर अपने नामों की सूची देख सकते हैं. यह भी पढ़े: MHADA Mumbai Lottery 2024 Update: म्हाडा मुंबई बोर्ड के 2,030 घरों के लिए 134,350 आवेदन, करीब 1 लाख 13 हजार आवेदकों ने ही सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा किए

म्हाडा मुंबई बोर्ड की तरह से लकी नरीमन पॉइंट स्थित यशवंतराव चव्हाण केंद्र से लॉटरी ड्रा जारी होगी. म्हाडा बोर्ड की तरफ से लकी डा जारी होने के बाद बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट housing.mhada.gov.in रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर अपने नामों की सूची देख सकते हैं.

यहां देखें लाइव:

अन्य डिटेल्स:

मुंबई, नागपुर, पुणे में वार्षिक परिवार आय स्लैब महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में वार्षिक परिवार आय स्लैब कार्पेट क्षेत्र

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) Rs 6 लाख Rs 4.5 लाख 30 वर्ग मीटर

निम्न आय समूह (LIG) Rs 9 लाख Rs 7.5 लाख 60 वर्ग मीटर

मध्यम आय समूह (MIG) Rs 12 लाख Rs 12 लाख 160 वर्ग मीटर

उच्च आय समूह (HIG) Rs 12 लाख से अधिक Rs 12 लाख से अधिक 200 वर्ग मीटर

इस साल 134,350 आवेदन प्राप्त हुए

म्हाडा मुंबई बोर्ड की को इस साल 2,030 घरों के लिए 134,350 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें 1,13,811 आवेदकों ने जमानत की राशि भरा है. जिन घरों के लिए लकी ड्रा म्हाडा की तरफ से आज घोषित होने जा रहे है.

इन इलाकों में बनें हैं ये घर

म्हाडा मुंबई बोर्ड जिन 2030 घरों के लिए लॉटरी निकालने जा रही है. वे घर मुंबई के पहाड़ी गोरेगांव, एंटॉप हिल - वडाला, कोपरी पवई, कन्नमवार नगर - विक्रोली, शिवधाम कॉम्प्लेक्स- मालाड, इलाकों में स्थित हैं

Share Now

संबंधित खबरें

NZ vs WI 1st Test 2025 Day 5 Scorecard: 233 गेंद पर 58 रन, गेंदबाज केमार रोच ने अपनी बल्लेबाजी से टाली वेस्टइंडीज की हार, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट ड्रा

India vs South Africa, 3rd ODI Match Live Toss And Scorecard: विशाखापत्तनम में टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? विशाखापत्तनम में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

India vs South Africa, 3rd ODI Match Toss Winner Prediction: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापत्तनम में कौन होगा टॉस का बॉस? मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\