Aadhaar Address Change: ऑनलाइन करेक्ट करें अपने आधार कार्ड पर पता, फटाफट जानें आसान स्टेप्स

देशभर आज आधार कार्ड एक प्रमुख पहचान पत्र के तौर पर माना जाता है. इसकी मुख्य वजह यह है कि इसमें व्यक्ति की सपूर्ण जानकारियां मौजूद होती है. इसलिए आधार कार्ड आपसे जुड़ी सभी जानकारियां शत प्रतिशत सही होना आवश्यक है.

आधार कार्ड (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देशभर आज आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक प्रमुख पहचान पत्र के तौर पर माना जाता है. इसकी मुख्य वजह यह है कि इसमें व्यक्ति की सपूर्ण जानकारियां मौजूद होती है. इसलिए आधार कार्ड आपसे जुड़ी सभी जानकारियां शत प्रतिशत सही होना आवश्यक है. ऐसा नहीं होने पर आपको कई बार परेशान होना पड़ सकता है. इसलिए अगर आप अपने आधार कार्ड में अपना पता बदलवाना या सही करवाना चाहते हैं, तो बस नीचे बताए गए आसान तरीकों को फॉलो करें.

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार कार्ड में सुधार के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प दिए है. जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति आसानी से कुछ रुपए शुल्क देकर अपना पता बदल या सुधार सकते है. ध्यान रहें ऑनलाइन सेवा का लाभ लेने के लिए आपका मोबाइल नंबर यूआईडीएआई में पंजीकृत होना जरुरी है. ऐसी स्थिति में आप बैंकों, पोस्ट ऑफिस और सरकारी परिसरों में आधार से जुड़े सभी काम निपटा सकते है.

एड्रेस सही करवाने की प्रक्रिया:

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्तमान में देश में आज कम से कम 90 फीसदी आबादी के पास आधार कार्ड मौजूद है. यह देश के नागरिकों का सबसे बड़ा बायोमीट्रिक डाटाबेस है. यूआईडीएआई के मुताबिक आधार की तकनीकी संरचना इस तरह से तैयार की गई है कि इसमें उच्च स्तरीय निजता और सूचना सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए क्लीयर डाटा वेरीफिकेशन, ऑथिनटिकेशन और डी-डुप्लीकेशन को परखा गया है.

Share Now

\