8th Pay Commission: सातवें वेतन के बाद नहीं आएगा 8वां वेतन आयोग? ये है लेटेस्ट अपडेट

केंद्र सरकार के कर्मचारियों को फिलहाल सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के अनुसार वेतन मिल रहा है. लेकिन, क्या अब इसके बाद कर्मचारियों को आठवें वेतन आयोग के तहत सैलरी मिलेगी?

रुपया (Photo Credits: PTI)

8th Pay Commission: देशभर में सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) का लाभ मिल रहा है. 7वें वेतन आयोग के बाद क्या सरकार अब आठवां वेतन आयोग लेकर आएगी? यह एक अहम सवाल है. केंद्र सरकार के कर्मचारियों को फिलहाल सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के अनुसार वेतन मिल रहा है. लेकिन, क्या अब इसके बाद कर्मचारियों को आठवें वेतन आयोग के तहत सैलरी मिलेगी? 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! जल्द मिलेगा प्रमोशन- सरकार ने की बड़ी घोषणा.

पिछले दिनों रिपोर्ट्स आई थी कि सातवें वेतन आयोग के बाद आठवां वेतन आयोग नहीं आएगा. अब मोदी सरकार की ओर से इस संबंध में नया अपडेट आया है. इसमें सरकार ने साफ कर दिया है कि आठवां वेतन आयोग नहीं आने वाला. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार की ओर से इस तरह के किसी भी दावे को निराधार बताया गया है, जिसमें 8वां केंद्रीय वेतन आयोग लाने की बात कही जा रही है.

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने संसद में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि सरकार के पास ऐसा कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने 8th Pay Commission लागू करने को लेकर कहा कि यह नहीं आने वाला है.

इस बीच कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को DA और DR की दरों में इजाफे का इंतजार है. रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार जल्द ही DA बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है. उम्मीद है कि सरकार अगस्त महीने में ही कर्मचारियों को खुशखबरी दे सकती है.

रिपोर्ट्स की मानें तोह सरकार की तरफ से महंगाई भत्‍ता (DA Hike) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी तय है. जून के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स इंडस्ट्रियल वर्कर्स (AICPI) के आंकड़े आने के बाद ये तय था कि महंगाई भत्ते में अच्छी बढ़ोतरी होगी. बता दें कि डीए में बढ़ोतरी AICPI के आंकड़ों पर निर्भर करती है.

Share Now

\