7th Pay Commission: नए साल पर इन रिटायर्ड टीचर्स को मिलने वाली है खुशखबरी, पेंशन और ग्रेच्युटी का मिलेगा तगड़ा फायदा
मोदी सरकार भोपाल केंद्रीय विद्यालयों (Kendriya Vidyalayas) के रिटायर्ड शिक्षकों (Teachers) को ग्रेच्युटी (Gratuity) और कम्यूटेड पेंशन (Commuted Pension) का लाभ देने की तैयारी कर रही है.
7th Pay Commission News: देशभर में कार्यरत लाखों केंद्रीय कर्मचारियों (Government Employees) को न्यू ईयर पर बड़ा तोहफा मिलने की उम्मीद है. इस बीच खबर है कि मोदी सरकार भोपाल केंद्रीय विद्यालयों (Kendriya Vidyalayas) के रिटायर्ड शिक्षकों (Teachers) को ग्रेच्युटी (Gratuity) और कम्यूटेड पेंशन (Commuted Pension) का लाभ देने की तैयारी कर रही है.
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने हाल ही में संसद को बताया था कि केंद्र सरकार की मंजूरी मिलते ही मार्च 2019 के बाद सेवानिवृत्त हुए भोपाल केंद्रीय विद्यालय के शिक्षकों को ग्रेच्युटी और कम्यूटेड पेंशन का लाभ दिया जाएगा, जो उन्हें वर्तमान में नहीं मिल रहा है. रेल कर्मचारियों के लिए साल 2019 रहा बेमिसाल, मिली कई बड़ी सौगातें
शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में पोखरियाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस संबंध में बजट आवंटित करने के लिए कहा है. परिणामस्वरूप जल्द ही वहां के पेंशनरों को ग्रेच्युटी और कम्यूटेड पेंशन का फायदा मिलना शुरू हो जाएगा.
7वें वेतन आयोग के तहत केंद्र सरकार ने केंद्रीय विद्यालय के कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी का फैसला किया था. केवीएस के पर्सनेल विभाग की मानें को 4200 ग्रेड पे वाले कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाकर 4600 ग्रेड पे कर दिया गया, जिससे हजारों कर्मचारियों की सैलरी में 5000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई. इससे साथ ही उनके प्रमोशन लेवल को भी बढ़ाकर 6 से 7 कर दिया गया.
उल्लेखनीय है कि इसी साल अगस्त महीने में केंद्र सरकार ने केंद्रीय विद्यालय के शिक्षकों का वेतन सातवें वेतनमान के तहत बढ़ाने का फैसला किया था. जिसके तहत केंद्रीय विद्यालय के शिक्षकों का ग्रेड-पे 4,200 रुपये से बढ़कर 4,600 रुपये हो गया. इसके साथ ही उनके लेवल को बढाकर छह से सात कर दिया गया. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फैलसे से केंद्रीय विद्यालय के शिक्षकों के मासिक वेतन में 5 हजार रुपये की वृद्धि हुई.