जम्मू-कश्मीर: घुसपैठ की कोशिश कर रहे 5 आतंकियों को भारतीय सेना ने किया ढेर, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
बिपिन रावत ने कहा था कि जम्मू कश्मीर में सेना की ओर से रोके गए अभियान की अवधि बढ़ाई जा सकती है, लेकिन आतंकवादियों की किसी भी हरकत पर इस पर तुरंत फिर से विचार करना होगा.
श्रीनगर: सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश को एक बार फिर से नाकाम करते हुए पांच आतंकियों को भारतीय सेना के जवानों ने मार गिराया है. साथ ही सेना की तरफ से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. वही इसके पहले कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों को सुरक्षाबल ने पीछे धकेल दिया था. गुरुवार सुबह उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में तैनात सुरक्षाबलों को सूचना मिली कि कुछ आतंकी कश्मीर में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं. घुसपैठियों को आता देख सुरक्षाबलों ने फायरिंग शुरू कर दी. घंटों चली फायरिंग के बाद आतंकी आखिरकार भाग खड़े हुए. माना जा रहा है कि इलाके में और आतंकी छुपे हो सकते है.
बताना चाहते है कि शुक्रवार को सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा था कि जम्मू कश्मीर में सेना की ओर से रोके गए अभियान की अवधि बढ़ाई जा सकती है, लेकिन आतंकवादियों की किसी भी हरकत पर इस पर तुरंत फिर से विचार करना होगा.
रावत ने यह भी कहा कि पाकिस्तान अगर शांति बनाये रखना चाहता है तो उसे राज्य में आतंकियों को भेजना बंद करना चाहिए.
रावत ने कहा कि भारत सीमा पर शांति चाहता है, लेकिन पाकिस्तान ने लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है जिससे जान-माल का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा, ‘‘जब ऐसी हरकत होती है तो हमें भी जवाब देना पड़ता है. हम चुप नहीं बैठक सकते. अगर संघर्षविराम का उल्लंघन होगा तो हमारी तरफ से कार्रवाई की जाएगी.