Coronavirus in India: देश में संक्रमितों की संख्या 13 हजार के पार, पिछले 24 घंटों में 1000 से ज्यादा मामलों की पुष्टि- 23 की मौत

शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के अब तक 13,387 मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना वायरस से अब तक 1,749 लोग ठीक हो गए हैं वहीं इस महामारी से अब तक 437 लोगों की मौत हो गई है.

कोरोना वायरस का कहर (Photo Credit-PTI)

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के अब तक 13,387 मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना वायरस से अब तक 1,749 लोग ठीक हो गए हैं वहीं इस महामारी से अब तक 437 लोगों की मौत हो गई है. देश में अभी COVID-19 के 11,201 एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में 1007 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है और 23 मरीजों की मौत हो गई है.

देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि 20 अप्रैल से लॉकडाउन के दौरान उन इलाकों में कुछ छूट भी दी जाएंगी, जहां कोरोना के मामले कम हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की थी. यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस से जंग: काम आई पीएम मोदी की कूटनीति, अमेरिका ने भारत को 59 लाख डॉलर की स्वास्थ्य सहायता दी. 

24 घंटों में 1007 केस-

कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं. यहां अब तक मरीजों की संख्या 3 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है. वहीं, राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आने के राजधानी में मरीजों की संख्या 1640 हो गई है. उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 805 हो गई है.

कोरोना संकट के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को जोर देकर कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर फेस मास्क पहनने, शारीरिक दूरी रखने और पांच या ज्यादा लोगों के इकट्ठे होने पर प्रतिबंध जैसे नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाना चाहिए ताकि देश में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लागू लॉकडाउन का प्रभावी अमल सुनिश्चित हो सके.

गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि लोग सार्वजनिक स्थलों और कार्य स्थलों पर नहीं थूकें. ज्यादा उम्र के लोगों और ऐसे लोगों को घर से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए जिनके बच्चे छोटे हैं. साथ ही कार्य स्थलों पर तापमान की जांच और हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल अनिवार्य होना चाहिए. उन्होंने कहा कि शराब, गुटखा और तंबाकू की बिक्री पर प्रतिबंध होना चाहिए ताकि लॉकडाउन को प्रभावी रूप से लागू किया जा सके.

Share Now

\