कैडिला के चेयरमैन राजीव मोदी अपनी पत्नी से लेंगे तलाक, गुजारा भत्ता के तौर पर देंगे 200 करोड़ रुपये

: भारत की दिग्गज फार्मा कंपनी कैडिला फार्मास्यूटिकल्स के चेयरमैन राजीव मोदी अपनी पत्नी मोनिका मोदी से तलाक लेने जा रहे हैं. तलाक को लेकर शनिवार को अहमदाबाद की फैमिली कोर्ट में एक दूसरे की सहमति से अर्जी दी गई.

कैडिला के चेयरमैन राजीव मोदी (Photo Credits Twitter)

गांधीनगर: भारत की दिग्गज फार्मा कंपनी कैडिला फार्मास्यूटिकल्स के चेयरमैन राजीव मोदी अपनी पत्नी मोनिका मोदी से तलाक लेने जा रहे हैं. तलाक को लेकर शनिवार को अहमदाबाद की फैमिली कोर्ट में एक दूसरे की सहमति से अर्जी दी गई. दोनों के शादी के 26 साल बाद पिछले कुछ दिनों से राजीव मोदी और मोनिका के बीच मनमुटाव चल रहा था. जिसके बाद ये लोग तलाक लेने जा रहे है. दोनों के बीच एक 17 साल का बेटा भी है. लेकिन फैसले के मुताबिक बेटा राजीव मोदी के साथ ही रहेगा.

फैसले के मुताबिक मोनिका को तलाक देने को लेकर राजीव मोदी को गुजारा भत्ता के तौर पर मोनिका को 200 करोड़ रुपये देंगे. इस पैसे को तलाक की अर्जी के साथ ही एस्क्रो एजेंट के खाते में ट्रांसफर भी कर दिए गए हैं. तलाक की सारी कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद इस पैसे मोनिका को सौप दिये जाएंगे. जिसेक बाद राजीव मोदी के कंपनी समूह और संपत्ति में मोनिका मोदी का किसी भी तरह का हिस्सेदारी नहीं रह जाएगी.

दोनों दम्पति के बीच तलाक को लेकर वकील सुधीर नानावटी ने मीडिया को बताया कि तलाक की अर्जी में दोनों लोगों की तरह से किसी भी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया गया है. अर्जी में दोनों लोगों की तरह से लिखा गया है कि 'अब हमें साथ रहना पसंद नहीं है, इसलिए हम दोनों लोग तलाक ले रहें है.

Share Now

\