सोशल मीडिया पर वर्दी के साथ वीडियो शेयर करने वाले जवानों को सेना ने किया सचेत, कार्रवाई के दिए संकेत
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच भारतीय सेना (Indian Army) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो पोस्ट करने वाले जवानों को सचेत किया है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच भारतीय सेना (Indian Army) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो पोस्ट करने वाले जवानों को सचेत किया है. दरअसल पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर कई जवान अपनी पहचान के साथ वीडियो साझा कर रहे है. जिसके चलते सेना की ओर से चेतावनी दी गई.
सेना ने ऐसे जवानों को सावधान करते हुए एक बयान में कहा “यह देखा गया है कि भारतीय सेना के जवान वर्दी में भी अपनी पहचान देते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो बना रहे हैं और शेयर कर रहे हैं. सभी जवानों को मौजूदा दिशानिर्देशों का पालन करने और ऐसी गतिविधियों से परहेज करने की सलाह दी जाती है.” Coronavirus: अप्रैल में देश लागू हो सकता है आपातकाल? वायरल मैसेज का भारतीय सेना ने किया खंडन
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया और टिक-टॉक पर ऐसे कई वीडियो मौजूद है जिसमें जवान सेना की वर्दी में है. यह वीडियो काफी वायरल भी हो रहे हैं. सेना का कहना है कि यह मानदंडों के खिलाफ है और इसे किसी भी कीमत पर टाला नहीं जा सकता है.
इससे पहले सेना ने कोरोना वायरस के मद्देनजर देश में अगले महीने आपातकाल लागू करने की संभावना से जुड़े सोशल मीडिया संदेशों को फर्जी करार देते हुए खारिज कर दिया है. साथ ही सेना ने कहा कि किसी भी सेवानिवृत कर्मियों, नेशनल कैडेट कोर और राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत पंजीकृत स्वंयसेवकों की मदद लेने का कोई प्रयास नहीं किया.