यूपी में दरिंदो ने महिला से किया गैंगरेप और फिर मंदिर के हवनकुंड में जलाकर मार डाला

शनिवार की रात उस समय पांच बदमाश तेज बारिश होने के दौरान उसे घर में घुस गए जब वह सो रही है. घर में घुसने के बाद महिला कुछ समझ पाती की को निवस्त्र करके उसके साथ अपनी हवस का बारी बारी से शिकार बनाया

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में माहिलाएं पूरी तरह से सुरक्षित है राज्य के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के भले ही लाख दावा करे लेकिन राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं है . ताजा मामला उत्तर प्रदेश के संभल जिले से आई हैं. जिस वारदात को सुन कर कुछ सामने के लिए आपके रोंगटे खड़े हो जायेगें. मामला कुछ इस तरह है संभल जिले के एक छोटे से गांव में 35 वर्षीय महिला अपने परिवार के साथ रहती थी जिसका पति गाजियाबाद में मजदूरी करता है .

शनिवार की रात उस समय पांच बदमाश तेज बारिश होने के दौरान उसे घर में घुस गए जब वह सो रही थी. घर में घुसने के बाद महिला कुछ समझ पाती की को निवस्त्र करके उसके साथ अपनी हवस का बारी बारी से शिकार बनाया. वारदात के बाद बदमाशों को लगा कि महिला यदि इसकी शिकायत पुलिस स्टेशन में कर देती है तो वे पकड़ें जायेंगे . जिस डर से बदमाशों ने महिला को घसीटे हुए पास के एक मंदिर के पास ले जाते है. सबूत मिटाने के लिए उसे वहा पर बने पूजा के लिए बने एक हवन डाल कर बेरहमी से जला देते है.

पति द्वारा पुलिस को दी जानकारी के मुताबिक उसकी पत्नी रेप के दौरान इसकी जानकरी उसके साथ हो रहे आपबीती उसके चहरे भाई से दिया था .उसी दौरान उसने अपने को बचने को लेकर 100 नंबर पर फोन किया लेकिन किसी ने फोन रिसीव नही किया. वारदात के बाद पुलिस ने महिला के साथ गैंग रेप करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान अराम सिंह , महावीर , चरण सिंह , गुल्लु और कुमार पाल के तौर पर हुई है.

Share Now

\