सड़कों पर दौड़ेंगी विदेशी कारें और बाइक, आयात नियमों को बनाया जा रहा है सरल
कार (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: अगर सब कुछ ठीक रहा तो आगामी समय में आपकों आपके आसपास की सड़कों पर विदेशी कारें और बाइक फराटे से दौड़ती हुई दिखाई देंगी. दरअसल मोदी सरकार विदेशी गाड़ीयों के आयात के नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रही है. जिसके बाद मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को विदेशों से भारत में गाड़िया लाना आसान हो जाएगा.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक सड़क परिवहन मंत्रालय ने विदेशी कारों और मोटरसाइकिलों के आयात के लिए सबसे बड़े रोडब्लॉक को हटाने का मन बना लिया है. मंत्रालय कि इस नीति के लागू होने से ऑटोमोबाइल मैन्युफेक्चरर्स आसानी से विदेशी कार और बाइक को भारत में बेच सकेंगे. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार्य मानकों पर खरा उतरने वाली गाड़िया ही केवल भारत आयात हो सकेंगी.

भारतीय कंपनियों को नई नीति लागू होने के बाद नुकसान ना हो इसके लिए भी सरकार ने रास्ता निकाल लिया है. इसके लिए सरकार एक नियम और बनाएगी जिसके तहत ऑटोमोबाइल कंपनिया एक साल में सिर्फ 2,500 यूनिट गाड़िया ही भारत में आयात कर सकेंगी. जबकि ट्रक, बस जैसे हैवी कमर्शियल व्हीकल को सालाना मात्र 500 यूनिट ही इम्पोर्ट किया जा सकेगा.

हालांकि मंत्रालय की तरफ से इससे जुड़ा कोई भी अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. लेकिन कयास लगाया जा रहा कि विदेश व्यापार महानिदेशालय जल्द ही इससे जुड़ा नोटीफिकेशन जारी करेगा जिससे सख्त मानदंडो में सरलता आएगी.