नई दिल्ली: देशभर के अधिकांश हिस्सों में अप्रैल महीने के शुरू होने से पहले ही पारा चढ़ने, लू (Heat Wave) चलने के पूरे आसार है. जबकि आने वाले कुछ दिनों में पूर्वोत्तर भारत में बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने लेटेस्ट पूर्वानुमान में कहा है कि अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत (Northeast India) में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधि जारी रहने की संभावना है. जबकि 31 मार्च और 1 अप्रैल को असम (Assam), मेघालय (Meghalaya) और अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में भारी बारिश (Heavy Rain) हो सकती है. Weather Update: राजस्थान, गुजरात समेत देश के इन हिस्सों में लू का कहर, पहाड़ी राज्यों में भी सताएगी गर्मी
आईएमडी (IMD) ने पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में लू (Heat Wave) से गंभीर लू की स्थिति बनने की भविष्यवाणी की है. 29 और 30 मार्च को पूर्वी राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी गंभीर लू हालात बिगाड़ सकती है. हालांकि 31 मार्च से 2 अप्रैल के दौरान इन क्षेत्रों में अलग-अलग हिस्सों में गर्म हवाएं चलने का अनुमान है.
Heat wave to severe heat wave conditions in most parts very likely over West Rajasthan; at some parts over East Rajasthan & West Madhya Pradesh on 29th & 30th and heat wave conditions in isolated pockets over these areas during 31st March to 02nd April. pic.twitter.com/3iflyJ80Ji
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 29, 2022
मौसम विभाग के अनुसार, 29 और 30 मार्च को दक्षिण हरियाणा और दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में हीट वेव से गंभीर हीट वेव की स्थिति रह सकती है. 29 और 30 मार्च को जम्मू संभाग और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की उम्मीद है. 29 मार्च से 2 अप्रैल के दौरान सौराष्ट्र-कच्छ, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में और 29 से 31 मार्च के दौरान दक्षिण उत्तर प्रदेश में तपन लोगों को परेशान करेगी.
Light to moderate rainfall activity very likely to continue over Northeast India during next 5 days with possibility of isolated heavy falls over Assam-Meghalaya and Arunachal Pradesh on 31st March & 01st April, 2022.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 29, 2022
झारखंड और आंतरिक ओडिशा में अलग-अलग हिस्सों में 30 मार्च-1 अप्रैल के दौरान हीट वेव की स्थिति रहेगी. 31 मार्च और 1 अप्रैल को गंगीय पश्चिम बंगाल के ऊपरी क्षेत्र, 31 मार्च-2 अप्रैल के दौरान छत्तीसगढ़ में और 1-2 अप्रैल को गुजरात रीजन में लू चलने की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने की है. ऐसे में लोगों को हीट स्ट्रोक से बचने के लिए दोपहर के जरुरत होने पर ही घर से बाहर निकलने और अधिक पानी पीने की सलाह दी जाती है.