भारत की तरफ बढ़ रहा है चक्रवाती तूफान ‘सागर’, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
कुदरत की मार झेल रहा पूर्वोत्तर भारत दोबारा तूफान की चपेट में आनेवाला है. मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान 'सागर' भारत के तटीय इलाकों की तरफ बढ़ रहा है. जिसके लिए विभाग ने देश के पांच राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के लिए चेतावनी जारी किया है.
नई दिल्ली: कुदरत की मार झेल रहा पूर्वोत्तर भारत दोबारा तूफान की चपेट में आनेवाला है. मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान 'सागर' भारत के तटीय इलाकों की तरफ बढ़ रहा है. जिसके चलते विभाग ने देश के पांच राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के लिए चेतावनी जारी की है.
मौसम विभाग ने प्रशासन को अलर्ट रहने के साथ ही मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है. विभाग के मुताबिक इस चक्रवाती तूफान का असर तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और लक्षद्वीप राज्यों में पड़ेगा. मौसम विभाग के अनुसार अदन की खाड़ी में सागर लगातार मजबूत हो रहा है.
चक्रवाती तूफान यमन के अदन शहर से करीब 390 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में और सोकोत्रा द्वीप समूह से 560 किलोमीटर पश्चिमी-उत्तर पश्चिम में अदन की खाड़ी के ऊपर केंद्रित है.
तूफान सागर की वजह से पश्चिमी उत्तर प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में आज आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा अलर्ट रिपोर्ट के मुताबिक इन राज्यों में अगले 24 घंटों के दौरान धूलभरी हवाएं और बारिश हो सकती है. विभाग का कहना है कि इन क्षेत्रों में 80 से अधिक किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है.
मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि पश्चिम विक्षोभ के चलते एक बार फिर मौसम में यह बदलाव देखने को मिला है. मौसम विभाग के मुताबिक इसका असर जम्मू कश्मीर से पूर्वोत्तर राज्यों की ओर स्थानांतरित होने से अगले 24 घंटे तक चक्रवाती हवाओं की आशंका है.
गौरतलब है की पिछले रविवार को धूल भरी तेज आंधी और बारिश ने दिल्ली, यूपी, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में जमकर कहर बरपाया था. जिससे देशभर में 70 से अधिक लोगों के मौत हो गई थी. इस हादसे में मरने वालों के प्रति पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गहरा दुख व्यक्त किया था.