नयी दिल्ली, 28 जनवरी आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने गुरुवार बताया कि चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में उसने 378 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है. बैंक को बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में 5,763 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था.
आईडीबीआई बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय घटकर 5,932.25 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 6,215.60 करोड़ रुपये थी. यह भी पढ़े: अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ ने RBI से की मांग, कहा- आईडीबीआई बैंक को निजी श्रेणी में रखना सार्वजनिक हित के खिलाफ
IDBI Bank continues its sustained resurgence! Here are the major highlights of the IDBI Bank Q3 FY21 Financial Results. #IDBIBankQ3FY21 #IDBIBankResults pic.twitter.com/KwM2pdILVQ
— IDBI BANK (@IDBI_Bank) January 28, 2021
बैंक ने कहा कि इस तिमाही में उसकी ब्याज आय 4,563.98 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 4,937.24 करोड़ रुपये थी. हालांकि, उसकी शुद्ध ब्याज आय 18 प्रतिशत बढ़कर 1,810 करोड़ रुपये हो गई.