हैदराबाद: 15 दिनों से गांधी अस्पताल से 'गायब' है कोरोना संदिग्ध, परिजनों ने दर्ज कराई पुलिस में की शिकायत
परिजन सरकार से लगा रहे हैं गुहार ( फोटो क्रेडिट- ANI )

कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है. लेकिन इस बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल तेलंगाना (Telangana) में हैदराबाद (Hyderabad) के गांधी अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज 15 दिनों से गायब है. ऐसा परिवार का दावा है. लापता हुए कोरोना संदिग्ध मरीज नरेंद्र सिंह के भाई ने बताया कि 30 मई को किंग कोटि अस्पताल ले गए. जिसके बाद वहां 1-2 घंटे रखकर एंबुलेंस में गांधी अस्पताल (Gandhi Hospital) लेकर चले गए. उसके बाद आज 15 दिन हो रहे हैं. लेकिन उनके भाई का कोई पता नहीं चल रहा है. उनका फोन तक स्वीच ऑफ है.

वहीं इस मामले में स्थानीय पुलिस कहा कहना है कि 6 जून को एक गुमशुदगी दर्ज की गई. पुलिस अधिकारी जी रणवीर रेड्डी ने कहा कि वह COVID-19 पॉजिटिव मरीज नहीं है. वहीं उनकी अभी तक उनका कोई पता नहीं चला है. फिलहाल पुलिस उनकी अभी भी उसकी तलाश कर ही है. बता दें कि अन्य राज्यों की भांति तेलंगाना में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. रविवार को संगारेड्डी जिले में एक ही परिवार के 19 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

ANI का ट्वीट:- 

बता दें कि तेलंगाना में 23 पत्रकारों को COVID-19 के पाया गया है. अब तक कुल 60 पत्रकारों को यहां पॉजिटिव पाया गया है. उनमें से एक की मृत्यु हुई है. वहीं कोरोना महामारी को लेकर हैदराबाद और आसपास के जिलों की 30 विधानसभाओं में 50,000 टेस्ट आयोजित करने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने फैसला किया है कि 10 वीं कक्षा के छात्रों को बिना किसी परीक्षा के अगली कक्षा में पदोन्नत किया जाएगा, क्योंकि राज्य में कोरोना वायरस के कारण परीक्षाएं आयोजित करना संभव नहीं होगा.