Brutal Murder of Wife: पत्नी का कटा सिर लेकर बेंच पर बैठा रहा पति, हत्या का खौफनाक तरीका देख दहशत में लोग

आरोपी अपनी पत्नी का कटा हुआ सिर लेकर चिस्तीपुर बस स्टैंड पर पहुंच आया. करीब एक घंटे तक सिर को हाथ में लिए वहां घूमता रहा. आरोपी और महिला के कटे सिर को देखकर लोगों के रौंगटे खड़े हो गए.

पश्चिम बंगाल: पूर्वी मेदिनीपुर में चिश्तीपुर के पताशपुर इलाके में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. मर्डर के बाद उसने पत्नि का सिर काटकर अलग कर दिया. इतना हीं नहीं गौमत गुछाईत पत्नी का कटा सिर लेकर सड़क पर टहलने लगा. शख्स ने फिर सिर को सड़क किनारे बेंच पर रखा और खून से सना चाकू लेकर उसके बगल में बैठा रहा.

आरोपी और महिला के कटे सिर को देखकर लोगों के रौंगटे खड़े हो गए. आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को इस वारदात की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का सिर और शव बरामद कर आरोपी पति गौमत गुछाईत को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के माता-पिता को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गौतम गुछाईत के परिवार में कई दिनों से पारिवारिक कलह चल रही थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह हत्या उसी की वजह से हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि गौतम अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद उसका कटा हुआ सिर लेकर एगरा-बाजकुल की सड़क आ गया. इसके बाद उसने खुद एक जगह को रस्सी से घेर लिया और अपनी बीवी का कटा सिर बेंच पर रखा और पास में बैठ गया.

शुरूआती जांच में आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त मालूम पड़ता है. इससे पहले एक बार वह अलीपुर चिड़ियाघर में बाघ के पिंजरे में घुस गया था. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने इस वारदात को क्यों अंजाम दिया? वहीं पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Share Now

\