Honey Trap: बेंगलुरु में धर्म परिवर्तन की धमकी देकर पैसे ऐंठने वाले हनी ट्रैप गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
गिरफ्तार (Photo Credits: Twitter)

बेंगलुरु, 1 अगस्त: कर्नाटक में तीन लोगों की गिरफ्तारी के साथ एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ, जो लोगों को हनीट्रैप में फंसाकर उन्हें इस्लाम में परिवर्तित करने की धमकी देकर भारी रकम वसूलता था. पुलिस के मुताबिक, घटना बेंगलुरु के पुत्तेनहल्ली पुलिस स्टेशन की सीमा में हुई. यह भी पढ़ें: Online Sexual Harassment Case: उत्तराखंड हाई कोर्ट ने ऑनलाइन यौन उत्पीड़न के आरोपी केस रद्द करने के लिए 50 पेड़ लगाने का दिया निर्देश

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान शरण प्रकाश बालिगेरा, अब्दुल खादर और यासीन के रूप में हुई है. मुंबई की मॉडल नेहा उर्फ मेहर और एक अन्य आरोपी नदीम की तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस ने कहा कि नेहा टेलीग्राम के जरिए बेंगलुरु में 20-50 साल की उम्र के भोले-भाले लोगों से संपर्क करती थी.

इसके बाद वह लक्ष्य को जेपी नगर पांचवें चरण स्थित अपने आवास पर बुलाती. जैसे ही वे उनके घर में प्रवेश करते थे, वह बिकनी में उनका स्वागत करती थी. बाद में, गिरोह घर के अंदर घुस जाता था और लड़की के साथ पीड़ितों की तस्वीरें और वीडियो लेता था. वे पीड़ित का मोबाइल छीन लेते थे और सारे कॉन्टैक्ट नोट कर लेते थे.

भुगतान न करने पर वे निजी तस्वीरें और वीडियो संपर्कों के बीच प्रसारित करने की धमकी देते थे. बदमाश पीड़ितों को उस मॉडल से शादी करने के लिए कहते थे, इसके लिए उन्हें इस्लाम कबूल करने के लिए कहा जाता था, क्योंकि वह अपने को मुस्लिम बताती थी.

वे इस बात पर भी जोर देते कि पीड़ितों का तुरंत खतना कराया जाए. डरे हुए पीड़ित आरोपियों को मोटी रकम दे देते थे. जब एक पीड़ित ने साहस जुटाया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, तो गिरोह का भंडाफोड़ हो गया. प्रारंभिक जांच के अनुसार, गिरोह ने 12 लोगों से जबरन वसूली की थी. पुलिस इस गिरोह के और भी मामलों में शामिल होने की आशंका जता रही है और जांच कर रही है