नई दिल्ली: केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल बुधवार से दो दिन के लिए जम्मू कश्मीर के दौरे पर जा रहे है .इस दौरान दोनों लोग वहां की सुरक्षा की समीक्षा करेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि दौरे के दौरान दोनों लोग अमरनाथ की गुफाओं में भी जायेंगे. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने राजनाथ सिंह के दौरे को लेकर बताया कि इस दौरान वे जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा और प्रशासन एवं सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े कुछ शीर्ष अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे.
इससे पहले बीजेपी द्वारा पीडीपी से समर्थन वापस लेकर सरकार गिराने के बाद राजनाथ सिंह अपना स्टैंड साफ कर चुके हैं कि कश्मीर को लेकर सरकार की नीति स्पष्ट है. केंद्र सरकार वहां से आतंक का हर हाल में सफाया चाहती है. देश व सीमा पर किसी तरह का आतंक बर्दाश्त नहीं करेंगे .
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 जून को जम्मू कश्मीर के सुरक्षा हालात पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी. बैठक में रमजान के दौरान आतंकवादियों के खिलाफ स्थगित अभियान की अवधि की समीक्षा की गई थी. बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और खुफिया एवं सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी शरीक हुए थे.