हॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस पामेला एंडरसन ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, इस बात के लिए मांगा समर्थन
हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस पामेला एंडरसन ने प्रधानमंत्री नरेंद मोदी को पत्र लिखकर भारत में बिगड़ते पर्यावरण को लेकर चिंता जताई है. अपने इस पत्र में उन्होंने देश में शाकाहारी खाने का प्रचार करने को कहा है.
हॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस पामेला एंडरसन (Pamela Anderson) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखकर भारत में बढ़ती पर्यावरण की समस्या पर चिंता जताई है. पामेला ने ट्विटर पर अपने एक लिंक शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) को पत्र लिखा है. अपने इस पत्र में उन्होंने पीएम से आग्रह किया है कि वें देश में शाकाहारी खाने का परचार करें. इसी के साथ उन्होंने दिल्ली (Delhi) समेत अन्य शहरों में बढ़ते वायु प्रदुषण को लेकर भी अपनी चिंता जताई.
पामेला ने अपने इस पत्र में लिखा, "उम्मीद है तुम ठीक हो. दिल्ली में वाऊ प्रदुषण की बढ़ती समस्या को लेकर लोगों के साथ मेरी सहानुभूति है. मुझे वहां लोगों की और जानवरों की चिंता होती है जो चेहरे पर मास्क पहकर घर में रह रहे हैं. (मेरा पालतू कुत्ता 'प्यारी' भी भारत की सड़कों से है.
मुझे पता है कि आप मेरी बात को समझेंगे और एक ठोस, प्रगतिशील कदम उठाकर खराब पर्यावरण के खिलाफ भारत की इस लड़ाई को आगे ले जाएंगे. सभी सरकारी मीटिंग और कार्यक्रमों से पशु निर्मित खाद पदार्थों को बैन करें. ज्यादा से ज्यादा जानवरों को मांस में बदलकर और गायों का पालन करके, इसलिए क्योंकि लोगों को दूध की आदत है, इससे हमारे पर्यावरण पर असर पड़ता है. आपके देश की आधुनिकता और कृषि इतिहास को मद्देनजर रखते हुए मुझे यकीन है कि वहां उगने वाले पदार्थ आसानी से इन खरतनाक पदार्थों को बदल सकेंगे."
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के सीएम बनने पर उद्धव ठाकरे को बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने दी बधाई
पामेला ने अपने इस पत्र में पीएम के सामने प्रदुषण के आंकड़ों को पेश करते हुए कहा कि देओनार (Deonar) समेत अन्य कसाइखानों से पशुओं को बचाया जा सकता है और इसे बंद कर देना चाहिए. मांस का सेवन बंद कर देने से इससे होने वाली बीमारी जैसे डायबिटीज, कैंसर और हृदय संबंधित बीमारियों को रोका जा सकता है.
आपको बता दें कि पामेला 'पीटा इंडिया' (PETA India) की सदस्य हैं और इसके तहत पशियों की रक्षा को लेकर हर तरफ काम कर रही हैं. इसी संदर्भ में उन्होंने पीएम मोदी को भी ये पत्र लिखा है.