दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, कई इलाकों में जलभराव की समस्या

दिल्ली एनसीआर में मंगलवार सुबह से तेज बारिश हो रही है. कई इलाकों में सोमवार देर रात से बारिश जारी है. लगातार बारिश के चलते निचले इलाकों में पानी भर गया है.

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में मंगलवार सुबह से तेज बारिश हो रही है. कई इलाकों में सोमवार देर रात से बारिश जारी है. लगातार बारिश के चलते निचले इलाकों में पानी भर गया है. देश की राजधानी दिल्ली समेत गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और साहिबाबाद समेत कई इलाकों में हो रही बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से तो काफी राहत मिली, लेकिन जगह-जगह ट्रैफिक जाम से वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. राजधानी के कई इलाकों में सुबह से जाम की खबर है. सुबह स्कूल और दफ्तरों के लिए निकले लोगों को भारी बारिश के कारण पानी में बाहर निकलना पड़ा. नौकरीपेशा व दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गुरुग्राम में कई स्कूलों ने भारी बारिश के मद्देनजर स्कूल बंद कर दिए हैं.

दिल्ली के पालम मोड़, धौलाकुआं में सड़क पर पानी जमा होने के कारण ट्रैफिक जाम हो गया. वहीं, गुरुग्राम में भी जगह-जगह जल भराव हुआ है.

मौसम विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत तमाम उत्तरी राज्यों में तेज बारिश की आशंका जताई है. वहीं तमाम राज्यों में आने वाले दो तीन दिनों में भी बारिश के आसार बताए हैं.

Share Now

\