J&K Landslide: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश का कहर, पुंछ में भूस्खलन से कई घर ढहे, कई जिलों में स्कूल बंद रखने की चेतावनी (Watch Video)
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारी बारिश के चलते भूस्खलन हुआ है. इससे मंडी इलाके के बेदार गांव में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इसके अलावा किश्तवाड़ के कचोन गांव में भी लैंडस्लाइड से प्राइमरी स्कूल सहित 6 मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
J&K Landslide: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारी बारिश के चलते भूस्खलन हुआ है. इससे मंडी इलाके के बेदार गांव में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इसके अलावा किश्तवाड़ के कचोन गांव में भी लैंडस्लाइड से प्राइमरी स्कूल सहित 6 मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. खराब मौसम को देखते हुए डोडा, किश्तवाड़, कुपवाड़ा, बांदीपोरा और उधमपुर जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है.
मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में अगले 24 घंटों तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है. पर्वतीय इलाकों में हिमस्खलन और राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन की भी आशंका जताई गई है.
ये भी पढ़ें: Video: दिल्ली-NCR में अचानक बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ हुई बारिश
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश का कहर, पुंछ में लैंडस्लाइड से कई घर ढहे
कई जिलों में स्कूल बंद रखने की चेतावनी
बता दें, जम्मू-कश्मीर में पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है. इसकी वजह से घाटी की सभी नदियां उफान पर हैं. कई जिलों में आवासीय घर और सड़कें जलमग्न हो गए हैं.