हरियाणा के गुरुग्राम में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक प्राइवेट स्लीपर बस में भीषण आग लग गई. हादसे में दो लोगों की मौत की खबर है. इस दुर्घटना में करीब 12 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. बस में आग लगने से हाईवे पर वाहनों की कतारें लग गईं. दमकल कर्मियों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. Gurugram: गुरुग्राम में ‘आपत्तिजनक वीडियो’ को लेकर एक व्यक्ति की हत्या.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जयपुर से दिल्ली स्लीपर बस (AR 01 K 7707) जब बुधवार देर शाम गुरुग्राम में सिग्नेचर टावर फ्लाईओवर पर पहुंची तो बस में से आग की लपटे उठने लगीं. इस दौरान बस में चीख-पुकार मच गई. बस में काफी सवारियां मौजूद थीं. बस में लगी आग को देखते हुए तत्काल ही इसकी सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी.
बस में झुलसे यात्री
#WATCH | Haryana | A bus caught fire on the Delhi-Jaipur expressway in Gurugram this evening. Details awaited.
(Video Source: Video confirmed by locals) pic.twitter.com/HFyxvhbUmZ
— ANI (@ANI) November 8, 2023
झुलसे हुए यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस बुरी तरह से जल गई है. आग पर काबू पा लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि, अभी तक इसका खुलासा नहीं हो सका है कि बस में आग किस कारण से लगी है.
बस में लगी भीषण आग का वीडियो सामने आया है. इसमें साफ नजर आ रहा है कि बस में तेज लपटें निकल रही हैं. इस घटना में बस बुरी तरह से जल गई है. फ्लाईओवर से गुजरने वाले लोग बस में लगी आग का वीडियो बना रहे हैं. इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि घटना के वक्त बस में कितनी सवारियां मौजूद थीं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.