गुजरात: मंत्री ईश्वर परमार को महिला ने भेजा धमकी भरा पत्र, गिरफ्तार
गुजरात के मंत्री ईश्वर परमार को गुमनाम खत के जरिये धमकी देने और डेढ़ करोड़ रूपये की मांग करने के आरोप में रविवार को एक महिला को गिरफ्तार किया गया
गांधीनगर: गुजरात के मंत्री ईश्वर परमार को गुमनाम खत के जरिये धमकी देने और डेढ़ करोड़ रूपये की मांग करने के आरोप में रविवार को एक महिला को गिरफ्तार किया गया. बारदोली पुलिस थाने के अधिकारियों ने बताया कि प्रवीना मैसुरिया ने यह पत्र डाले थे जिसमें डेढ़ करोड़ रू का भुगतान नहीं करने पर परमार को बदनाम करने और जान से मारने की धमकी दी गयी थी. परमार गुजरात सरकार में सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्री हैं.
उन्होंने बताया, ‘‘मैसुरिया ने 28 जून और 15 जुलाई को अलग अलग गुमनाम खत डाले जिसमें उसने डेढ़ करोड़ रूपये का भुगतान नहीं करने पर विधायक ईश्वर परमार को बदनाम करने की धमकी दी. उसने उन्हें और उनके परिवार को मारने की धमकी दी.’’उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत शनिवार रात मामला दर्ज कर लिया गया.
संबंधित खबरें
Sambhal Violence Cases: संभल हिंसा मामला, तीन महिलाओं समेत 27 आरोपी गिरफ्तार
VIDEO: फतेहपुर में गुम हुए 104 मोबाइल पुलिस ने किए बरामद, मालिकों को लौटाएं वापस, लोगों के चेहरों पर खिली मुस्कान
Badshah Night Club Blast: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली चंडीगढ़ धमाके की जिम्मेदारी! रैपर बादशाह को दी रंगदारी की धमकी
फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा को तलाश रही आंध्र प्रदेश पुलिस, CM चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ की थी आपत्तिजनक पोस्ट
\