Gujarat Floods: नवसारी से वलसाड तक 'जलप्रलय', बाढ़ की चपेट में कई शहर कई गांव

गुजरात में भयंकर बारिश ने तांडव मचा रखा है. मूसलाधार बारिश से कई गावों से लेकर बड़े शहरों तक में त्राहिमाम मचा हुआ है. गुजरात के कई हिस्सों में अभी भी भारी बारिश जारी है. राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में कई लोगों की जान चली गई है.

गुजरात में बाढ़ (Photo: ANI)

अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat) में भयंकर बारिश ने तांडव मचा रखा है. मूसलाधार बारिश से कई गावों से लेकर बड़े शहरों तक में त्राहिमाम मचा हुआ है. गुजरात के कई हिस्सों में अभी भी भारी बारिश जारी है. राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में कई लोगों की जान चली गई है. दक्षिण गुजरात के जिलों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश का सिलसिला जारी है. अधिकारियों ने बताया कि जहां पिछले कुछ दिनों से दक्षिण गुजरात के जिलों में भारी बारिश हो रही है, वहीं सौराष्ट्र क्षेत्र के कच्छ और राजकोट के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश जारी है. Gujarat: चलती ट्रेन में चढ़ते समय रेलवे ट्रैक पर फिसलकर गिरी महिला, बचाई गई जान- Watch Video.

नवसारी में हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं. यहां चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी दिख रहा है. सड़कें, मोहल्ले सभी जलमग्न हैं. शहर समंदर बन गया है और घर दरिया बन गया है. नवसारी जिले में भारी बारिश जारी रहने से पूर्णा तथा अंबिका नदियां उफान पर हैं, जिससे कुछ निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है.

कालियावाड़ी और नवसारी में बाढ़ 

नवसारी के DM अमित प्रकाश ने कहा, 'वो सभी गांव जो पुणा नदी की बाढ़ से प्रभावित होते हैं उन गांव के निवासियों से मेरी एक अपील है कि महुआ तालुका और उसके ऊपर के विस्तार में जो पानी आ रहा है उसकी आवक काफी ज्यादा है और पुणा में खतरे का स्तर 23 फुट आ गया है.'

अमित प्रकाश ने आगे कहा, 'इसके बाद नवसारी सिटी और उसके आसपास के गांवों में पानी का भराव शुरू हो जाता है तो समय से सभी नागरिक सुरक्षित आश्रय पर पहुंचे. जिन लोगों के पास संचार का साधन नहीं है उन्हें भी सुरक्षित आश्रय में आने में मदद करें.'

वलसाड़ में रेस्क्यू कार्य 

वहीं वलसाड में भारी बारिश बाढ़ ले आई है. पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने क्षेत्र में भारी बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति के बाद वलसाड जिले के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को रेस्क्यू किया.

अहमदाबाद भी भारी बारिश से जलमग्न हो गया है. राज्यभर के कई इलाकों में NDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है और हेलीकॉप्टर की मदद से बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है.

मौसम विभाग ने अपने ताजा मौसम बुलेटिन में कहा, 'गुजरात, महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, कोंकण और गोवा में गुरुवार को और सौराष्ट्र और कच्छ में शुक्रवार तक अत्यधिक भारी वर्षा के साथ भारी से बहुत वर्षा होने की संभावना है.

Share Now

\