जल्दी कीजिए! Free में मिलेगा 71 लीटर पेट्रोल, ऐसे उठाएं खास ऑफर का फायदा

यह खास ऑफर इंडियन ऑयल की ओर से ग्राहकों को दिया जा रहा है. इंडियन ऑयल (IOC) ने सिटी बैंक के साथ एक समझौता किया है. इसके तहत इंडियन ऑयल सिटी बैंक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है.

जल्दी कीजिए! Free में मिलेगा 71 लीटर पेट्रोल, ऐसे उठाएं खास ऑफर का फायदा
फ्री मिलेगा 71 लीटर पेट्रोल (File Photo)

पेट्रोल (Petrol) की कीमत में लंबे समय के बाद सोमवार को फिर इजाफा हुआ है. सोमवार को पेट्रोल के दाम 20 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए. पेट्रोल के दाम में निश्चित ही बड़ी वृद्धि हुई है लेकिन आप के पास एक बड़ा मौका है फ्री में पेट्रोल पाने का. इससे आप 1 या 2 लीटर नहीं बल्कि पूरे 71 लीटर पेट्रोल मुफ्त में पा सकते हैं. यह खास ऑफर इंडियन ऑयल (Indian Oil) की ओर से ग्राहकों को दिया जा रहा है. इंडियन ऑयल ने सिटी बैंक (Citibank) के साथ एक समझौता किया है. इसके तहत इंडियन ऑयल सिटी बैंक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है.

इस कार्ड पर आपको हर साल लगभग 71 लीटर तक पेट्रोल या डीजल मुफ्त मिल सकता है. वहीं आपको इस कार्ड को प्रयोग करने पर इंडियन ऑयल के किसी भी आउटलेट से तेल लेने पर फ्यूल सरचार्ज भी नहीं देना होगा. वहीं इस कार्ड के ग्राहकों को रेस्टोरेंटों की एक सूची भी उपलब्ध कराई गई है जहां पर जाने पर आपको बिल पर 15 फीसदी तक की छूट मिल सकती है.

सिटी बैंक फ्री में दे रहा है कार्ड

इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए सिटी बैंक की ओर से फ्री में प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है. सिटी बैंक के इस खास कार्ड का इस्‍तेमाल करने के बाद आप साल में 71 लीटर तक फ्री में पेट्रोल या डीजल ले सकते हैं. कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस कार्ड को प्रयोग करने पर इंडियन ऑयल के किसी भी आउटलेट से तेल लेने पर फ्यूल सरचार्ज भी नहीं देना होगा.

एक ट्रर्बो प्वाइंट 1 रुपये के बराबर

सिटी बैंक के इस कार्ड के जरिए यदि आप इंडियन ऑयल के किसी अधिकृत आउटलेट से तेल लेते हैं तो आपको 150 रुपये के तेल की खरीद पर 4 टरबो प्वाइंट मिलेंगे. जो ग्राहक इस कार्ड से हर साल 30 हजार तक की खरीददारी करते हैं उन्हें 1000 रुपये तक की छूट भी मिलेगी. आपको कार्ड पर जितने भी ट्रर्बों प्वाइंट मिलेंगे, उसके बराबर का कैशबैक मिलेगा. एक ट्रर्बो प्वाइंट 1 रुपये के बराबर होगा. इन प्वाइंटों को आप देश भर में मौजूद इंडियन ऑयल के 1200 आउटलेटों में से किसी पर भी रीडीम करा सकेंगे.


संबंधित खबरें

India-Pakistan Tension: भारत-पाक तनाव के बीच इंडियन ऑयल ने कहा, देश में पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल और डीजल मौजूद

No Shortage of Petrol Diesel: देश में पेट्रोल, डीजल और LPG की कोई कमी नहीं, अफवाहों से बचें; घबराहट में न करें खरीदारी

Ballia Crude Oil News: बलिया में मिला कच्चे तेल का भंडार, 300 KM के दायरे में किसानों की बदलेगी किस्मत, 12 बीघा जमीन पर ONGC का अधिग्रहण

IOCL Apprentice Recruitment 2025: इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन में टेक्नीकल और नॉन टेक्नीकल में 457 अपरेंटिस पदों के लिए भर्ती शुरू, iocl.com पर ऐसे करें आवेदन

\