बिहार में बदमाशों ने पहले पति को बनाया बांधा, फिर उसकी पत्नी और बेटी के साथ किया सामूहिक बलात्कार
प्रतीकात्मक तस्वीर

गया: गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक व्यक्ति को बंधक बनाकर उसकी पत्नी और बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले सामने आने के बाद आठ से दस लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. पुलिस के अुनसार, आंती थाना क्षेत्र का रहने वाला एक शख्स अपनी मोटरसाइकिल से पत्नी और बेटी के साथ घर जा रहा था कि तभी सोनडीहा गांव के पास आठ से दस लोगों ने मोटरसाइकिल रोक ली.

बदमाशों ने शख्स को पेड़ से बांध दिया और उसकी पत्नी व बेटी को दूर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया. गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

उन्होंने कहा कि करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और पीड़िताओं को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. उन्होंने दावा किया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.