WBBSE 10th Result 2018: 85.49% छात्र उत्तीर्ण, wbresults.nic.in पर देखें अपने मार्क्स
पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (डब्ल्यूबीबीएसई) बोर्ड आज सुबह 10 बजे दसवीं का परिणाम जारी करने जा रही है. इस साल बोर्ड ने दसवीं परीक्षा का आयोजन मार्च महीने में किया था. रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in पर जारी की जाएगी.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (डब्ल्यूबीबीएसई) बोर्ड आज सुबह 10 बजे दसवीं का परिणाम जारी कर दिया. इस साल बोर्ड ने दसवीं परीक्षा का आयोजन मार्च महीने में किया था. रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in पर जारी की जाएगी.
डब्ल्यूबीबीएसई बोर्ड के मुताबिक 11 लाख से अधिक छात्रों ने दसवीं की परीक्षा दी थी. इस वर्ष कुल 6,21,366 लड़कियों और 4,81,555 लड़को ने पंजीकरण करवाया था. जिसके लिए बोर्ड ने राज्यभर में 2,819 परीक्षा केंद्र बनवाये थे. बता दें की पिछले साल दसवीं में कुल 85.65 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए थे.
उत्तीर्ण छात्र: 85.49%
प्रथम स्थान: संजीबणी देवनाथ (689 अंक)
द्वितीय स्थान: शिरशेन्दु साहा (688 अंक)
तृतीय स्थान: निलाबजा दास, मृणमोय मंडल, मयूरक्षी साहा (687 अंक)
ऑनलाइन ऐसे देखें रिजल्ट-
-छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट wbbse.org या wbresults.nic.in पर जाएं
-होम पेज ओपन होने पर अपने रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
-लिकं पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा जहां छात्र अपना रोल नंबर आदी जानकारियां भरें
-इसके बाद सबमिट बटन दबाते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा
- छात्र रिजल्ट को डाउनलोड भी कर प्रिंटआउट भी लें सकते है.
छात्रों को अपना ओरिजिनल मार्कशीट केवल उन्हें उनके स्कूल में ही मिलेगी. आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा, बोर्ड परीक्षा देनेवाले छात्र दूसरी विश्वसनीय वेबसाइटों जैसे exametc.com, indiaresults.com, examresults.net, manabadi.co.in पर अपने परीक्षा परिणाम आसानी से देख सकते हैं.