UPTET Result 2018: यहां upbasiceduboard.gov.in पर चेक करें अपने नतीजे

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test) का प्राथमिक परिणाम मंगलवार देर रात जारी कर दिया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर: (Photo Credit: Twitter)

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test) का प्राथमिक परिणाम मंगलवार देर रात जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में कुल 1101645 परीक्षार्थी शामिल थे. इनमें से 366285 पास हुए हैं. इस प्रकार कुल 33 फीसदी परीक्षार्थी इस परीक्षा को पास करने में सफल रहे.

परीक्षा परिणाम जारी करने के साथ सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बताया कि परीक्षार्थी अपना परिणाम 5 दिसंबर को दोपहर बाद वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर देखने के साथ उसका प्रिंट भी ले सकते हैं. सचिव की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि वेबसाइट पर परीक्षाफल 7 जनवरी 2019 तक देख सकते हैं. यूपी टीईटी 18 नवंबर को प्रदेश के 2070 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी.

यह भी पढ़ें- CBSE CTET 2018: इस दिन होगी सीटीईटी की परीक्षा, जाने अंतिम तारीख और फीस

इससे पहले upbasiceduboard.gov.in पर फाइनल और संशोधित आंसर की जारी हो चुकी है. लेकिन बड़ी संख्या में अभ्यर्थी इस संशोधित उत्तरमाला से खुश नहीं हैं. जबकि शासनादेश के अनुसार संशोधित उत्तरमाला पर किसी प्रकार की आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी.

Share Now

\