ICAI CA Foundation, Intermediate Result 2020 Declared: आईसीएआई सीए फाउंडेशन इंटरमीडिएट के रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सोमवार को नवंबर 2020 में हुए चार्टर्ड अकाउंटेंट इंटरमीडिएट परीक्षा (ओल्ड कोर्स एंड न्यू कोर्स) और फाउंडेशन परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. परिणाम ICAI की वेबसाइट - icai.nic पर जारी कर दिए गए हैं. आईसीएआई वेबसाइट के अलावा आप इन वैकल्पिक वेबसाइटों icaiexam.icai.org और caresults.icai.org पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सोमवार को नवंबर 2020 में हुए चार्टर्ड अकाउंटेंट इंटरमीडिएट परीक्षा (ओल्ड कोर्स एंड न्यू कोर्स) और फाउंडेशन परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. परिणाम ICAI की वेबसाइट - icai.nic पर जारी कर दिए गए हैं. आईसीएआई वेबसाइट के अलावा आप इन वैकल्पिक वेबसाइटों icaiexam.icai.org और caresults.icai.org पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. नवंबर में सीए परीक्षा के लिए कुल 4,71,619 छात्र उपस्थित हुए थे. इसमें सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल ईयर के छात्र शामिल हैं. जो लोग कोविड -19 के कारण नवंबर में परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं हो सकते थे, उन्हें परीक्षा के लिए जनवरी में उपस्थित होने के लिए कहा गया था. उम्मीदवार मोबाइल फोन के माध्यम से भी अपना परिणाम देख सकते हैं. यह भी पढ़ें: BPSC 31st Judicial Services Prelims Results 2020 Declared: 31वीं बीपीएससी ज्यूडिशियल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
इंटरमीडिएट के पुराने सिलेबस के परिणाम की जांच करने के लिए, उम्मीदवारों को मध्यवर्ती के नए पाठ्यक्रम के लिए CAIPCOLD रोल नंबर टाइप करना होगा, उन्हें CAFND रोल नंबर के साथ 57575 पर एसएमएस करना होगा.
आईसीएआई सीए फाउंडेशन इंटरमीडिएट के रिजल्ट ऐसे करें चेक:
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं.
चरण 2: Announcements विंडो पर क्लिक करें.
चरण 3: रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: दी गई किसी भी वेबसाइट पर क्लिक करें.
चरण 5: एक नया पेज खुल जाएगा, क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग-इन करें.
वेबसाईट पर ट्रैफिक की वजह से उम्मीदवारों को पेज लोड होने में समय लग सकता है. ऐसे में आपको वेट करने और पेज को रिफ्रेश करते रहने की आवश्यकता है. किसी भी अन्य जानकारी के लिए सीए परीक्षा के उम्मीदवार, फाउंडेशन के उम्मीदवार: Foundation_examhelpline@icai.in फाइनल उम्मीदवार: Final_examhelpline@icai.in इंटरमीडिएट (IPC) के उम्मीदवारों: intermediate_examhelpline@icai.in पर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं. या फिर हेल्प लाइन टेलीफोन नंबर: 0120 3054 851, 852, 852 853, 854 और 835 0120 4953 751,752, 753 और 754। पर कॉल कर सकते हैं.