GATE 2020 Result Declared: IIT दिल्ली ने जारी किया गेट रिजल्ट, ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर ऐसे करें चेक

GATE 2020 Result: IIT दिल्ली GATE 2020 परीक्षा देने वालों को जिस घड़ी का इंतजार थी आखिरकार वह घड़ी आ ही गई. आईआईटी दिल्ली की तरफ से इस परीक्षा के लिए परिणाम घोषित कर दिए गए है.

रिजल्ट (Photo Credits: File Photo)

GATE 2020 Result: आईआईटी दिल्ली GATE 2020 परीक्षा देने वालों को जिस घड़ी का इंतजार थी आखिरकार वह घड़ी आ ही गई. आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) की तरफ से इस परीक्षा के लिए परिणाम घोषित कर दिए गए है.  आईआईटी दिल्ली GATE 2020 की परीक्षा का  आयोजन संस्थान IIT दिल्ली ने भारत और विदेश के विभिन्न केंद्रों पर 1 फरवरी, 2, 8 और 9, 2020 को प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया गया था.

आईआईटी दिल्ली GATE 2020 की तरफ  से इसके परिणाम  शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे घोषित किया गया. ऐसे में IIT दिल्ली GATE 2020 की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार GATE Graduate Aptitude Test in Engineering (GATE) 2020 की वेबसाइट http://appsgate.iitd.ac.in अपने परिणाम देख सकते हैं . यह भी पढ़े: JKBOSE 12th Class Result 2019 Kargil Division: 12वीं कक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, jkbose.ac.in पर इस तरह करें चेक

अधिकारिक वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर ऐसे करें चेक:

सबसे पहले gate.iitd.ac.in लिंक पर क्लिक करें.

पेज खुलने पर अब अपना रोल नंबर, सीट नंबर और अन्य जानकरी लिख कर एंटर करें.

रिजल्ट स्क्रीन पर होगा, जिसके बाद आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट लें.

बता दें कि आईआईटी दिल्ली GATE 2020 के इस 25 पेपरों में कुल 858890 पंजीकृत उम्मीदवारों में से 685088 उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों का प्रतिशत 79.76% था. वहीं  GATE 2020 की परिक्षण में  18.8% उम्मीदवार पास  हुए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 2nd ODI Match Live Toss And Scorecard: राजकोट में न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? राजकोट में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

India vs New Zealand 2nd ODI Match Toss Winner Prediction: टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच राजकोट में कौन होगा टॉस का बॉस? मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

India vs New Zealand 2nd ODI Match Key Players To Watch Out: टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

\