नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) ने बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) को सूचित किया कि अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए ऑनलाइन खुली किताब परीक्षा (Open Book Examinations) को अगले महीने तक के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है. डीयू (DU) ने बताया कि 15 अगस्त के बाद परीक्षा आयोजित की जाएगी. पहले यह परीक्षा 10 जुलाई को निर्धारित की गई थी.
कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई करते हुए डीयू के फैसले पर नाराजगी व्यक्त की. कोर्ट ने डीयू के वकील को फटकारते हुए कहा “आप बच्चों के जीवन से खेल रहे है. ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने की आपकी तैयारियों के बारे में आप अदालत को सही जानकारी नहीं दे रहे है. आप कह रहे हैं कि आप तैयार हैं लेकिन ऐसा नहीं है.” दिल्ली का हज हाउस बनेगा COVID केयर सेंटर, एक हजार बिस्तरों की होगी व्यवस्था
पिछले महीने दिल्ली विश्वविद्यालय ने कोविड-19 महामारी की वर्तमान स्थिति का हवाला देकर एक जुलाई से शुरू होने वाली अंतिम वर्ष के छात्रों की ऑनलाइन खुली किताब परीक्षा को 10 दिन के लिए स्थगित कर दिया था. विश्वविद्यालय ने कहा कि मौजूदा स्थिति के कारण सभी संबंधित हितधारकों, विशेष रूप से छात्रों को परीक्षा की अपनी निर्धारित गतिविधियों में शामिल होने में मुश्किल हो सकती है.
बताया जा रहा है कि तब शिक्षक और छात्र देश के विभिन्न हिस्सों में अध्ययन सामग्री की अनुपलब्धता और इंटरनेट कनेक्टिविटी की कमी जैसे मुद्दों का हवाला देते हुए खुली किताब परीक्षा (ओबीई) का विरोध करते रहे हैं. देश में कोविड-19 महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर दिल्ली है. शुक्रवार तक, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के 1 लाख 02 हजार 831 मामले सामने आए हैं और इससे से 3 हजार 165 संक्रमितों की जान जा चुकी है.