CBSE Board Revaluation: सीबीएसई बोर्ड ने जारी किया वेरिफिकेशन-रिवैल्यूएशन शेड्यूल, 10वीं-12वीं में फेल या कम नंबर पाने वाले स्टूटेंड ऐसे करें आवेदन

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं-12वीं के उन छात्रों के लिए वेरिफिकेशन-रिवैल्यूएशन शेड्यूल जारी किया है, जो अपने रिजल्ट से खुश नहीं हैं. इसके मुताबिक, 12वीं कक्षा के छात्र 17 से 21 मई तक और 10वीं कक्षा के छात्र 20 से 24 मई के बीच नंबरों के वेरिफिकेशन के लिए आवेदन कर सकेंगे.

(Photo : X)

CBSE Board Revaluation: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं-12वीं के उन छात्रों के लिए वेरिफिकेशन-रिवैल्यूएशन शेड्यूल जारी किया है, जो अपने रिजल्ट से खुश नहीं हैं. इसके मुताबिक, 12वीं कक्षा के छात्र 17 से 21 मई तक और 10वीं कक्षा के छात्र 20 से 24 मई के बीच नंबरों के वेरिफिकेशन के लिए आवेदन कर सकेंगे. इस सुविधा के लिए छात्रों को हर सब्जेक्ट के लिए 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.

CBSE के मुताबिक, इस वर्ष 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में कुल 2,58,78,230 कॉपी का मूल्यांकन किया गया. इनमें से 1,48,27,963 कॉपियां 10वीं और 1,10,50,267 कॉपियां 12वीं क्लास की थी. कॉपियों के मूल्यांकन में कोई गलती न हो, इसके लिए हर तरह की सावधानी और जरूरी कदम उठाए गए.

ये भी पढ़ें: CBSE Board 12th Class Result 2024 Out: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं के परिणाम जारी, पिछले साल की अपेक्षा इस बार 90 फीसदी से अधिक नंबर लाने वालों की संख्या बढ़ी

वेरिफिकेशन-रीवेल्यूएशन के लिए ऐसे करें आवेदन

बोर्ड ने बताया कि रिवैल्यूएशन के बाद अगर नंबर और कम हो जाते हैं तो बदलाव को लागू किया जाएगा. इसके बाद छात्रों का स्कूल द्वारा जारी 10वीं-12वीं की पुरानी मार्कशीट जमा करने पर उन्हें नई मार्कशीट जारी की जाएगी. इसके अलावा आंसर सीट की कॉपी लेने के लिए सिर्फ वही स्टूडेंट आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने पहले नंबरों के वेरिफिकेशन के लिए आवेदन किया था. अगर कोई छात्र किसी खास सवाल के दिए गए नंबरों को चुनौती देना चाहता है, तो उसे रीवेल्यूएशन के लिए आवेदन करना होगा.

Share Now

\