Dussehra 2018: रामलीला मैदान में हुआ रावण का पुतला दहन, पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद हुए शामिल

रामलीला मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने राम और लक्ष्मण को तिलक लगाया और राष्ट्रपति कोविंद के साथ उन्होंने दीप प्रज्जवलित किया. जिसके बाद रावण के साथ-साथ कुंभकर्ण के पुतले का भी दहन किया गया.

रावण दहन कार्यक्रम में पीएम मोदी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: बुराई पर अच्छाई की जीत और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक दशहरा यानी विजयादशमी आज देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में शुमार दशहरा के पावन पर्व पर रावण के पुतले का दहन करके बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया जाता है. बता दें कि इस मौके पर दिल्ली के रामलीला मैदान में लव कुश रामलीला कमेटी द्वारा रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शिरकत की.

बता दें कि अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर विजयादशमी का पर्व मनाया जाता है और जगह-जगह पर रावण के पुतले का दहन किया जाता है. रामलीला मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने राम और लक्ष्मण को तिलक लगाया और राष्ट्रपति कोविंद के साथ उन्होंने दीप प्रज्जवलित किया. जिसके बाद रावण के साथ-साथ कुंभकर्ण के पुतले का भी दहन किया गया. इस मौके पर दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी मौजूद रहे.

बता दें कि सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि देश में अलग-अलग जगहों पर रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इन जगहों पर रावण के बड़े-बड़े पुतलों का दहन करके लोग इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं. यह भी पढ़ें: भगवान राम की बारात लेकर नेपाल पहुंचेंगे पीएम मोदी, सीता विवाह पंचमी के लिए न्यौता

मान्यता है कि लंका में रावण के साथ लगातार नौ दिनों तक युद्ध करने के बाद 10वें दिन भगवान राम ने अहंकारी रावण को मार गिराया था और माता सीता को उसकी कैद से छुड़ाया था. उधर, मां दुर्गा ने लगातार नौ दिनों तक महिषासुर से युद्ध किया था और इसी दिन उन्होंने उसका संहार किया था, इसलिए इसे विजयादशमी के रूप में मनाया जाता है.

Share Now

\