भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा अमेरिका, डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के लिए एक बड़ा झटका देने वाला एलान किया है. उन्होंने अपनी सोशल मीडिया साइट Truth Social पर पोस्ट करते हुए कहा कि 1 अगस्त 2025 से अमेरिका में भारत से आने वाले सामान पर 25% आयात शुल्क (टैरिफ) लगाया जाएगा.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत के लिए एक बड़ा झटका देने वाला एलान किया है. उन्होंने अपनी सोशल मीडिया साइट Truth Social पर पोस्ट करते हुए कहा कि 1 अगस्त 2025 से अमेरिका में भारत से आने वाले सामान पर 25% आयात शुल्क (टैरिफ) लगाया जाएगा. यही नहीं, इसके अलावा एक अतिरिक्त "पेनल्टी" भी लगाई जाएगी, जिसकी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है. अपने बयान में ट्रंप ने भारत को "हमारा दोस्त" कहकर संबोधित किया, लेकिन इसके साथ ही व्यापार और सुरक्षा मामलों में गंभीर आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा, “भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है. वहां गैर-आर्थिक व्यापार अवरोध भी अत्यधिक हैं. यही वजह है कि वर्षों से हमने भारत के साथ बहुत कम व्यापार किया है.”
भारत से अमेरिका को निर्यात होने वाले कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मा उत्पाद और ऑटो पार्ट्स जैसे कई उत्पाद इस टैरिफ का शिकार हो सकते हैं. इससे भारतीय निर्यातकों को झटका लग सकता है और अमेरिका में भारतीय सामान महंगा हो सकता है.
रूस से व्यापार पर अमेरिका को आपत्ति
ट्रंप ने यह भी आरोप लगाया कि भारत और चीन रूस से भारी मात्रा में तेल और हथियार खरीदते हैं, जिससे यूक्रेन में चल रहे युद्ध को आर्थिक मदद मिलती है. उन्होंने कहा, “भारत ने हमेशा अपनी सैन्य ज़रूरतों के लिए रूस पर निर्भरता दिखाई है. साथ ही, वह रूस से सबसे ज़्यादा तेल खरीदने वाला देश है, ऐसे समय में जब पूरी दुनिया चाहती है कि रूस यूक्रेन में हिंसा बंद करे.”
रूस से तेल खरीदने पर भारत का जवाब
भारत सरकार इस मामले पर पहले भी स्पष्ट कर चुकी है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कई बार कहा है कि भारत की तेल खरीद पूरी तरह बाज़ार की मांग और देश की जरूरतों के आधार पर होती है, न कि किसी राजनीतिक दबाव में. भारत ने रूस से तेल इसलिए खरीदा क्योंकि वह कम कीमत पर उपलब्ध था, और देश को अपनी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करना था.