Delhi Kidney Racket Busted: दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट का भंडाफोड़, एक डॉक्टर सहित 7 लोग गिरफ्तार, बांग्लादेश से जुड़े हैं तार
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट का भंडाफोड़ कर एक महिला डॉक्टर सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्तार महिला डॉक्टर का नाम विजया कुमारी है. वह दिल्ली के एक बड़े अस्पताल में काम करती है.
Delhi Kidney Racket Busted: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट का भंडाफोड़ कर एक महिला डॉक्टर सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्तार महिला डॉक्टर का नाम विजया कुमारी है. वह दिल्ली के एक बड़े अस्पताल में काम करती है. उनकी मदद से ही यह रैकेट कहीं ना कहीं चल रहा था. क्योंकि किडनी रैकेट के तार से जुड़े लोग इनकी ही मदद से किडनी ट्रांसप्लांट करवाने के लिए अस्पताल लेकर आते थे. बिचौलिए, डॉक्टर विजया कुमारी और उनके सहयोगियों के एक नेटवर्क की कथित भागीदारी थी.
दिल्ली पुलिस के अनुसार इस रैकेट में शामिल लोगों के संबंध बांग्लादेश में थे. यह गिरोह प्रत्येक ट्रांसप्लांट डोनेट करने वालों को 4 से 5 लाख रूपये देता था. वहीं दूसरी तरफ किडनी लेने वालों से 25 से 30 लाख रुपये लिए जाते थे. पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट का उनका यह अवैध काम 2019 से चला रहा था. लेकिन पुलिस को इनके इस अवैध धंधे के बारे में गुप्त सूचना मिली. जिस सूचना के बाद क्राइम ब्रांच ने इस अवैध धंधे का भंडाफोड़ किया. यह भी पढ़े: Illegal Kidney Transplant Racket: अवैध किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट के खिलाफ जयपुर में एफआईआर दर्ज
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक इनकी गिरफ्तारी के साथ ही दिल्ली क्राइम ब्रांच ने इस मामले में नई दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग के नाम पर कथित तौर पर बनाए गए फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं. जो जाली दस्तावेज हैं. बरामद दस्तावेज में दावा किया गया है कि अंग दान करने वाले और अंग लेने वाले (दोनों बांग्लादेशी) के बीच संबंध है.