इंटरनेशनल फ्लाइट्स के परिचालन पर लगी रोक को 15 जुलाई तक बढ़ाया गया, DGCA ने जारी किया सर्कुलर
कोरोना वायरस महामारी के चलते भारत सरकार ने देश में आने वाली या यहां से विदेश जाने वाली सभी शेड्यूलड इंटरनेशनल फ्लाइट्स (International Flights) का संचालन 15 जुलाई तक के लिए सस्पेंड रखने का फैसला किया है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के चलते भारत सरकार ने देश में आने वाली या यहां से विदेश जाने वाली सभी शेड्यूलड इंटरनेशनल फ्लाइट्स (International Flights) का संचालन 15 जुलाई तक के लिए सस्पेंड रखने का फैसला किया है. डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ऑफिस (DGCA) ने इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) द्वारा जारी किए गये बयान के मुताबिक, कुछ चुनिंदा रूट्स पर इंटरनेशल शेड्यूल फ्लाइट्स की अनुमति दी जा सकती है. इस दौरान डोमेस्टिक एयर सर्विस जारी रहेगी.
डीजीसीए ने कहा है कि यह रोक सभी अंतरराष्ट्रीय कार्गों विमानों और डीजीसीए द्वारा अप्रूव्ड उड़ानों पर लागू नहीं होगी. पिछले सप्ताह सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने कहा था कि भारत जुलाई के महीने में अंतराष्ट्रीय फ्लाइट्स शुरू करने पर कोई फैसला लेगा. उन्होंने कहा था उस वक्त परिस्थितियों को देखते हुए इस पर कोई निर्णय लिया जाएगा. यह भी पढ़ें- डब्ल्यूएचओ का बड़ा दावा, एक साल के भीतर आ सकती है कोविड-19 की वैक्सीन.
15 जुलाई तक इंटरनेशनल हवाई सेवा पर रोक-
इससे पहले रेलवे ने 25 जून को कहा था कि 12 अगस्त तक ट्रेनों का नियमित संचालन नहीं होगा. इस दौरान केवल स्पेशल ट्रेनें चलती रहेंगी. रेलवे के पुराने आदेश के मुताबिक, 30 जून तक ट्रेन संचालन कैंसल करने का फैसला लिया गया था. अगर किसी ने 1 जुलाई से 12 अगस्त तक टिकट बुक किया है तो उन्हें इसका फुल रिफंड मिलेगा.
बता दें कि कोरोना संकट के चलते पूरे देश में 25 मार्च को लॉकडाउन लागू किया गया था. उससे पहले ही 23 मार्च से इंटरनेशनल फ्लाइट पर रोक लगा दी गई थी. लॉकडाउन बढ़ने के साथ-साथ इसे बढ़ाया गया. इस बीच देश में कोरोना संक्रमण तेज रफ्तार से बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख के करीब पहुंच गई है.