Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में तेज हवाओं के साथ बढ़ेगी ठंड, 4 से 5 डिग्री गिरेगा तापमान

वेदर अपडेट के अनुसार सोमवार से अधिकतम तापमान में गिरावट आना शुरू होगी. इस हफ्ते के अंत तक तापमान में चार से पांच डिग्री की गिरावट होने की संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान भी दो डिग्री तक कम होगा.

Representational Image | PTI

नई दिल्ली: उत्तर भारत ठंड की चपेट में आ गया है. लोग ठंड से बचने का इंतजाम भी करने लगे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने अपने लेटस्ट अपडेट में कहा है कि आने वाले दिनों में पारा और लुढकने वाला है. दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ने वाली है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने ताजा अपडेट में बताया है कि आने वाले दिनों में दिल्ली-NCR ठंड बढ़ने और तेज हवाओं के चलने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों जैसे कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का असर दिल्ली-एनसीआर में दिखने लगेगा.

Delhi Air Pollution: दिल्ली NCR में लागू रहेगा ग्रैप 4, वायु प्रदूषण के बीच सुप्रीम कोर्ट का फैसला.

ठंडी हवाओं से गिरेगा तापमान 

वेदर अपडेट के अनुसार सोमवार से अधिकतम तापमान में गिरावट आना शुरू होगी. इस हफ्ते के अंत तक तापमान में चार से पांच डिग्री की गिरावट होने की संभावना है . वहीं न्यूनतम तापमान भी दो डिग्री तक कम होगा. मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में बताया कि दिल्ली-एनसीआर अगले तीन से चार दिनों में ठंडी हवाएं चलने की संभावना है. सुबह के समय कोहरा और धुंध बढ़ेगी, जिससे दृश्यता कम हो सकती है. हवाओं की रफ्तार 11-12 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की संभावना है.

स्काईमेट के अनुसार पहाड़ों पर सक्रिय हल्का वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर अब सोमवार तक खत्म हो जाएगा. इसके बाद पहाड़ों की ठंडी हवाएं दिल्ली पहुंचकर तापमान में गिरावट लाएंगी.

कोहरा और धुंध बढ़ाएंगे ठंड

दिल्ली में कोहरे और धुंध के चलते सुबह और रात के समय ठंड और बढ़ने की संभावना है. IMD ने सुझाव दिया है कि लोग सुबह के समय बाहर निकलते समय सावधानी बरतें. धुंध और कोहरे की वजह से सड़क यातायात और ट्रेन संचालन में भी दिक्कतें हो सकती हैं.

मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में ठंड धीरे-धीरे बढ़ेगी और दिसंबर के पहले सप्ताह तक तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. बर्फीली हवाएं उत्तर भारत के मैदानी इलाकों को ठंड के प्रभाव में ले लेंगी.

Share Now

\