Delhi Pollution: दिल्ली की हवा हुई बेहद जहरीली, आनंद विहार समेत कई इलाकों में AQI गंभीर श्रेणी में पहुंचा
दिल्ली की हवा दिन ब दिन बिगड़ी जा रही है. आज यानि (29 अक्टूबर) को राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 309 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में माना जाता है. वहीं, दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया है, जो गंभीर श्रेणी में आता है. लगातार बढ़ते प्रदूषण से लोग परेशान हैं. दिल्ली की वायु गुणवत्ता बड़ी चिंता का विषय बनी हुई है.
Delhi Pollution: दिल्ली की हवा दिन ब दिन बिगड़ी जा रही है. आज यानि (29 अक्टूबर) को राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 309 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में माना जाता है. वहीं, दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया है, जो गंभीर श्रेणी में आता है. लगातार बढ़ते प्रदूषण से लोग परेशान हैं. दिल्ली की वायु गुणवत्ता बड़ी चिंता का विषय बनी हुई है. दिल्ली में ऑटोरिक्शा और टैक्सी का सफर हुआ महंगा, केजरीवाल सरकार ने संशोधित किराया बढ़ाने को दी मंजूरी.
अक्टूबर खत्म होने से पहले ही राजधानी बहुत खराब वायु गुणवत्ता की चपेट में है, जबकि कुछ क्षेत्र वायु गुणवत्ता की "गंभीर" श्रेणी की रिपोर्ट कर रहे हैं. आनंद विहार में स्थिति लगातार बिगड़ रही हैं. यहां शुक्रवार की देर रात वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 464 दर्ज किया गया था, जिससे यह शहर के सबसे प्रदूषित क्षेत्रों में से एक बन गया.
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार सुबह दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता "बहुत खराब" श्रेणी में रहा. आज सुबह दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में एक्यूआई 355, मथुरा रोड क्षेत्र में 340 जबकि नोएडा में 392 दर्ज किया गया. पूसा में एक्यूआई 329 तो वहीं लोधी रोड पर 321 दर्ज किया गया.
राजधानी में सांस लेना मुश्किल
न्यूज एजेंसी ANI ने दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों की तस्वीर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में आप खराब एयर क्वालिटी स्पष्ट रूप से देख सकते हैं. तस्वीरें मथुरा रोड, बाराखंभा रोड और प्रगति मैदान की हैं. एक कार्ट पुलर सुखदेव ने कहा, "घर से बाहर निकलना मजबूरी है. कभी-कभी सांस लेना मुश्किल हो जाता है, आप आंखों में भी हवा में बदलाव महसूस कर सकते हैं."
NCR में भी घुटने लगा दम
दिल्ली के साथ-साथ NCR की हवा भी दमघोंटू हो गई है. एनसीआर में हवा की गुणवत्ता में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. नोएडा में आज सुबह एक्यूआई 392 दर्ज किया गया जो 'बेहद खराब' श्रेणी में है.
बता दें कि शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ माना जाता है.