दिल्ली: लाइन में अपनी जगह हेलमेट, पानी की बोतल और बैग रखकर शराब की दुकान खुलने का इंतजार करते दिखे लोग, देखें तस्वीरें
शराब की दुकान के बाहर लोगों ने कतार में रखी पानी की बोतल, हेलमेट और बैग (Photo CreditsL ANI)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus In India) के खिलाफ 4 मई से लॉकडाउन (Lockdown 3) का तीसरा चरण जारी है, जो 17 मई तक चलेगा. हालांकि लॉकडाउन के तीसरे चरण के साथ ही देश के कई हिस्सों में शराब की दुकानें भी खुल चुकी हैं, जहां रोजाना लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. कहीं लोग सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करते हुए नजर आ रहे हैं तो कहीं लोग इसकी जमकर धज्जियां भी उड़ा रहे हैं. बात करें राजधानी दिल्ली (Delhi) की तो यहां पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में दोगुनी रफ्तार से बढ़ोत्तरी देखी जा रही है, बावजूद इसके शराब की दुकान (Liquor Shop) के बाहर लोगों की कतारें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. शनिवार की सुबह भी दिल्ली में शराब की दुकान के बाहर सुबह से ही लोंगो की लंबी लाइन देखने को मिल रही है.

कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच दिल्ली स्थित गोल मार्केट (Gol Market) इलाके में शराब की दुकान खुलने से पहले ही लोगों की भीड़ दुकान के बाहर उमड़ पड़ी. इससे भी खास बात तो यह है कि यहां लोग लाइन में अपनी जगह हेलमेट (Helmet), पानी की बोतल (Water Bottle) और बैग (Bag) रखकर दुकान खुलने का इंतजार करते दिखाई दे रहे हैं. यह भी पढ़ें: दिल्ली: शराब की दुकान पर खड़े ग्राहक का सीएम पर निशाना, कहा- हम 70 फीसदी महंगी शराब खरीदकर केजरीवाल की कर रहे हैं मदद

देखें ट्वीट-

बता दें कि लॉकडाउन के बीच शराब की दुकानों पर उमड़ रही भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए केजरीवाल सरकार ने ई-कूपन सिस्टम से शराब बिक्री कराने का फैसला लिया है, ताकि दुकानों के बाहर भीड़ कम हो और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सके. इसके लिए दिल्ली सरकार ने एक वेब लिंक https://www.qtoken.in जारी किया है, ताकि लोग इस वेब लिंक पर जाकर दुकान पर शराब खरीदने के लिए जाने का एक समय ले सकें. इस ई-कूपन को ग्राहकों के मोबाइल पर भेजा जाएगा, जिससे वो निर्धारित समय पर शराब की दुकान पर जा सकते हैं और उन्हें लंबी लाइन में खड़ा भी नहीं रहना पड़ेगा.