Weather Update: लू की चपेट में दिल्ली सहित पूरा उत्तर भारत, मानसून का इंतजार हुआ मुश्किल

दिल्ली सहित उत्तर भारत के हिस्से बुधवार को लू की चपेट में रहे. राजस्थान के श्रीगंगानगर में तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

गर्मी | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

नयी दिल्ली, सात जुलाई: दिल्ली सहित उत्तर भारत के हिस्से बुधवार को लू की चपेट में रहे. राजस्थान के श्रीगंगानगर में तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में आज का दिन जुलाई के महीने में तीसरा लू वाला दिन रहा. सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. Weather Update: दिल्ली में गर्मी ने किया बेहाल, राजस्थान में 45 के पार पहुंचा तापमान. 

दिल्ली एक जुलाई (43.1 डिग्री सेल्सियस) और दो जुलाई (41.3 डिग्री सेल्सियस) को भी लू की चपेट में रही थी. बृहस्पतिवार को भी शहर के कुछ क्षेत्रों में लू चलने की संभावना है. मैदानी इलाकों के लिए लू की स्थिति तब घोषित की जाती है जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक और सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री अधिक हो.

आईएमडी ने पहले कहा था कि दक्षिण-पश्चिम मानसून 10 जुलाई के आसपास दिल्ली पहुंच जाएगा, जिससे यह 15 वर्षों में सबसे अधिक विलंबित होगा. आम तौर पर मानसून 27 जून तक दिल्ली पहुंच जाता है और 8 जुलाई तक पूरे देश को कवर कर लेता है. पिछले साल मॉनसून 25 जून को दिल्ली पहुंचा था और 29 जून तक पूरे देश में पहुंच गया था.

राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बनी रही और श्रीगंगानगर में दिन का अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने अगले 48 घंटों में जयपुर, भरतपुर जिलों और बीकानेर संभाग में लू की चेतावनी जारी की है.

हालांकि 10 जुलाई से मानसून के कारण तापमान में तीन-चार डिग्री की गिरावट आने की संभावना है.

दस-11 जुलाई को उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. मानसून 11 से 13 जुलाई के बीच बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर और चुरू जिलों में दस्तक देगा.

मौसम विभाग के अनुसार 11 से 15 जुलाई के दौरान ज्यादातर जगहों पर बारिश की संभावना है. 12-13 जुलाई के दौरान जोधपुर संभाग के जिलों में भी मानसून पहुंचने की संभावना है. हरियाणा और पंजाब में बुधवार को भी लू की स्थिति बनी रही, गुरुग्राम में तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

पंजाब में, पटियाला में अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

अमृतसर में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि लुधियाना का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर जिलों में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. उन्होंने कहा, ‘‘मानसून के निर्धारित समय से पहले अभूतपूर्व भारी बारिश के कारण राज्य बाढ़ का सामना कर रहा है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

\