Hazrat Nizamuddin Aulia Dargah to reopens For Devotees: हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह आम जनता के लिए खोले जाने के बाद केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी जियारत के लिए पहुंचे

कोरोना महामारी के चलते देश के धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया था. जिससे अब धीरे- धीरे खोला जा रहा है. इसी कड़ी में अनलॉक-4 में दिल्ली स्थित हजरत निजामुद्दीन दरगाह को भी आम जनता के लिए आज से खोल दिया गया है. दरगाह को आम जनता के लिए खोले जाने के बाद केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी जियारत के लिए आज दरगाह पहुंचे.

हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह पर जियारत के लिए पहुंचे केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Photo Credists ANI)

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के चलते देश के धार्मिक स्थलों (Religious Places) को बंद कर दिया गया था. जिसे अब धीरे- धीरे खोला जा रहा है. इसी कड़ी में अनलॉक-4 में दिल्ली स्थित हजरत निजामुद्दीन दरगाह (Hazrat Nizamuddin Aulia Dargah) को भी आम जनता के लिए आज से खोल दिया गया है. दरगाह को आम जनता के लिए खोले जाने के बाद केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi) जियारत के लिए आज दरगाह पहुंचे.

मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि 6 महीनों का जो कोरोना काल था उसमें सभी धर्म, धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं ने जिस संयम, सावधानी और अनुशासन का पालन किया उसकी वजह से कोरोना संक्रमण पर कंट्रोल हुआ और लोगों की सेहत और सलामती सुनिश्चित की गई. यह भी पढ़े: Hazrat Nizamuddin Aulia Dargah Reopens: दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन दरगाह को आम जनता के लिए खोला गया, यहां आने वाले लोगों को करना होगा इन नियमों का पालन

कोरोना महामारी के कारण हजरत निजामुद्दीन दरगाह पिछले छह महीने से बंद थी, जो अब आम जनता के लिए खुल गई है. रविवार को इस दरगाह में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों ने नमाज अदा की. हालांकि यहां आनेवाले लोगों को कोविड-19 हेल्थ प्रोटोकॉल के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, सैनिटाइजेशन, मास्क का इस्तेमाल करना आवश्यक होगा. इसके साथ ही उन्हें कुछ नियमों का पालन भी करना होगा.

दरगाह सुबह 5 बजे से 10 बजे के बीच आम जनता के लिए खुली रहेगी. यहां आने वाले लोगों को एक-दूसरे से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी और उन्हें वहां 15 मिनट से ज्यादा समय तक रुकने की इजाजत नहीं होगी.

 

 

 

Share Now

\