दिल्ली के AIIMS के ग्राउंड फ्लोर पर लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ महीनों से आग लगने की घटनाएं लगातार आ रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर एम्स के अस्पताल में भीषण आग लगने की खबर है. बताना चाहते है कि आग अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर लगी है. आग की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची है.
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ महीनों से आग लगने की घटनाएं लगातार आ रही है. इसी कड़ी में एम्स (All India Institute of Medical Sciences) के अस्पताल में भीषण आग लगने की खबर है. बताना चाहते है कि आग अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर लगी है. आग की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची है. इसके निकट कार्डियो-थोरैसिक साइंसेज सेंटर भी है.
वही अभी तक इस आग में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान खबर नहीं है. इसके साथ ही मौके पर राहत बचाव कार्य चल रहा है. आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. इससे पहले भी 17 अगस्त को एम्स में आग लग लगने की खबर सामने आयी थी. यह भी पढ़े-दिल्ली: अनाज मंडी में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 43
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि इससे पहले दिल्ली में रानी झांसी रोड़ पर स्थित अनाज मंडी में भीषण आग दिसंबर महीने में लगी थी. इस घटना में 40 से ज्यादा लोगों को मौत हो गयी थी. इस आग को बुझाने के 30 से अधिक दमकल की गाड़ियां पहुंची थी और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था.