Delhi Pollution: दिल्ली में लगातार बढ़ रहा है पॉल्यूशन, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने की वर्क फ्रॉम होम की अपील
Delhi Pollution (Photo Credits : ANI)

नई दिल्ली: ठंड की शुरुआत होने के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का संकट गहराता जा रहा है. इस बीच अब दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने लोगों से वर्क फ्रॉम होम करने की अपील की है. दिल्ली में एक बार फिर वर्क फ्राम होम पॉलिसी लागू हो सकती है.दिल्ली में प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली सरकार ने लोगों से घर से काम करने की अपील की है. दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली वालों से वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए साझा परिवहन का उपयोग करने की अपील की है.

गोपाल राय ने लोगों से आग्रह किया है कि अगर संभव हो तो वर्क फ्रॉम होम (घर से काम) करें और निजी वाहनों का उपयोग कम करें. उन्होंने कहा, '50 फीसदी प्रदूषण गाड़ियों की वजह से है. पर्यावरण मंत्री ने लोगों से अपील कि जो लोग दफ्तर जा रहे हैं, वे कार या बाइक शेयर करें. इससे कम गाड़ियां सड़क पर निकलेगी.

गोपाल राय ने बताया कि कल दिल्ली में एंटी डस्ट अभियान के तहत निरिक्षण किया गया था. इस दौरान पाया गया कि L &T की साइट पर चोरी छुपे काम चल रहा था. मिट्टी खुले में पड़ी थी. अंदर चोरी छिपे पत्थर कटिंग का काम चल रहा था. एंटी स्मॉग गन नहीं लगी थी. बाद में पता चला कि वो BJP का कार्यालय बन रहा है. L&T को 5 लाख का जुर्माना और Construction रोकने का Notice जारी किया गया है.

गौरतलब है कि दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है. कई इलाकों में यह बेहद अधिक है. बुधवार सुबह दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में रहा. दिल्ली में वायु गुणवत्ता मंगलवार शाम को और खराब हो गई तथा वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘गंभीर’ श्रेणी में रहा. दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक मंगलवार शाम चार बजे 424 दर्ज किया गया जो 26 दिसंबर, 2021 (459) के बाद सबसे खराब है.