नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (COVID-19) की स्थिति में सुधार नहीं होने के चलते केजरीवाल सरकार वर्तमान लॉकडाउन को और एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है. सीएम केजरीवाल ने इसका ऐलान किया. सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में चल रहे लॉकडाउन को एक और सप्ताह बढ़ा दिया गया है. यह COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए यह लॉकडाउन 3 मई तक जारी रहेगा. सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसलिए हमने राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है. COVID-19: दिल्ली में एक दिन में सर्वाधिक 357 संक्रमितों की मौत, संक्रमण के 24,000 से अधिक नए मामले.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, "COVID-19 दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा है. इसके मद्देनजर, हमने पहले छह दिन का लॉकडाउन लगाया था, जो कल सुबह 5 बजे समाप्त होने वाला था. कोरोना से निपटने के लिए लॉकडाउन आखिरी हथियार है. वर्तमान में, स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है. कई लोगों ने कहा कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाना चाहिए. अब लॉकडाउन को सोमवार (3 मई) सुबह 5 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है."
बता दें कि दिल्ली में कोरोना से स्थिति भयावह होती जा रही है. कई अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट बना हुआ है और बेड्स की भी किल्लत है. ऐसे में दिल्ली सरकार लॉकडाउन की अवधि 6 दिनों के लिए बढ़ा दिया है. राष्ट्रीय राजधानी में कुछ दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी उछाल आया है और कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है.
24 घंटे में 24 हजार से अधिक नए केस
दिल्ली में बीते शनिवार को 24 घंटे में कोरोना के 24,103 नए मामले सामने आए. इस दौरान एक दिन में सर्वाधिक 357 लोगों की मौत हुई. ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 32.27 फीसदी हो गया. राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या 93,080 हो गई है.