दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी, जामिया फायरिंग मामले में आरोपी को हथियार सप्लाई करने वाला युवक गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस को पिछले सप्ताह जामिया मिल्लिया इस्लामिया के बाहर नागरिकता संसोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग करने के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने नाबालिक को हथियार सप्लाई करने वाले युवक को पहचान करने के बाद गिरफ्तार किया है.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस को पिछले हफ्ते जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (Jamia Millia Islami University) के बाहर नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग करने के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने नाबालिक को हथियार सप्लाई करने वाले युवक को पहचान करने के बाद गिरफ्तार किया है. दिल्ली क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के अनुसार गिरफ्तार युवक पेशे से पहलवान हैं. उसका नाम अजित है. जिसकी उम्र 30 साल है वह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के सहजपुरा गांव का रहने वाला है.
पुलिस उपायुक्त (क्राइम ) राजेश देव के अनुसार, “नाबालिग को जिस युवक ने बंदूक सप्लाई की गई थी. उसे हमने गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारी ने कहा कि इस घटना को लेकर जांच जारी है और आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा. इस बीच उससे पूछताछ की जा रही है कि वह आरोपी को बंदूक किस मकशद से सप्लाई किया थी. यह भी पढ़े: Delhi: CAA प्रदर्शन के दौरान युवक ने जामिया इलाके में की फायरिंग, 1 जख्मी, पुलिस ने लिया हिरासत में
बता दें नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदर्शन कर रहे जामिया के बाहर 30 जनवरी को नाबालिक ने बंदूक से फायरिंग कर दिया था. घटना में जामिया का एक छात्र घायल हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने अनान- फानन में नाबालिक को गिरफ्तार किया था. जिसके पूछताछ में उसने बंदूक अजित से पाने के बारे में पुलिस को बताया. ज्ञात हो कि वहीं रविवार की रात भी जामिया के गेट नंबर पांच पर फायरिंग हुई है. (इनपुट भाषा)