पूर्व पीएम वाजपेयी की तबीयत नाजुक, नहीं मनाएंगे अपना जन्मदिन अरविंद केजरीवाल
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और सीएम अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत पिछले 24 घंटे से नाजुक बनी हुई है. मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अभी भी उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है. जिसके कारण उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. अटल बिहारी वाजपेयी की नाजुक हालत को देखते हुए देश में उनके जल्दी ठीक हो और स्‍वस्‍थ होने की प्रार्थनाएं की जा रही. वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का आज 50वां जन्मदिन है. अटल जी की बिगड़ती तबीयत के कारण सीएम केजरीवाल ने अपना 50वां जन्मदिन ना मनाने का फैसला किया है.

वहीं देश के प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ने केजरीवाल को ट्वीट कर के जन्मदिन की बधाई दी. जिसके जवाब में अरविंद केजरीवाल ने उन्हें थैंक्स सर के उत्तर दिया. वहीं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कुछ ही देर में एम्स पहुंचने वाली हैं. वह गौरव यात्रा कैंसिल करके अटल बिहारी वाजपेयी को देखने आ रही हैं. वहीं एम्स में अटल बिहारी वाजपेयी को देखने के लिए नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है.

एम्स में लगा मंत्रियों का तांता

गौरतलब हो कि भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने गुरुवार सुबह एम्स पहुंचकर वाजपेयी का हालचाल जाना. इसके अलावा उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, कृषि मंत्री राधा मोहन सिह, पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन सिंह और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी एम्स पहुंचे.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार रात को एम्स पहुंचकर वाजपेयी के स्वास्थ्य का हालचाल जाना था. बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी मधुमेह के मरीज हैं और उनका 11 जून से एम्स में इलाज चल रहा है.