दिल्ली के सीलमपुर में इमारत ढहने से दो लोगों की मौत, तीन घायल

राष्ट्रीय राजधानी के सीलमपुर में एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार रात की है. दमकल विभाग ने कहा, ‘‘ दमकल की छह गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं.’’

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: File Photo )

राष्ट्रीय राजधानी के सीलमपुर में एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार रात की है. दमकल विभाग ने कहा, ‘‘ दमकल की छह गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं.’’ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण संयुक्त रूप से बचाव अभियान में लगे हैं.

पुलिस उपायुक्त (पूर्वात्तर) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया, ‘‘ बचाव अभियान के दौरान पांच लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया और उन्हें तुरन्त नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. डाक्टरों ने वहां मोनी (21) और मोहम्मद यासीन (65) को मृत घोषित कर दिया.’’ यह भी पढ़ें- यूपी: बनारस में पटाखा विक्रेता के घर में विस्फोट, छत गिरने से 1 की मौत

उन्होंने बताया कि अन्य दो घायलों अरमान (33) और शाहजां बेगम (33) का इलाज जारी है. वहीं शमसुद्दीन (45) को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.

Share Now

\