सर्दी से पहले फिर जहरीली हुई दिल्ली की हवा, प्रदूषण के बढ़ने से कई इलाकों में छाया स्मॉग

देश की राजधानी दिल्ली में सर्दी का मौसम आने से पहले एक बार फिर हवा की गुणवत्ता ख़राब होती जा रही है. आज जारी एयर क्वॉलिटी इंडेक्स के मुताबिक दिल्ली के कई इलाकों में हवा ख़राब स्थिति पर पहुंच गई है. वहीं कुछ जगहों पर प्रदुषण के कारण स्मॉग भी देखा गया है.

दिल्ली में छाया स्मॉग (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में सर्दी का मौसम आने से पहले एक बार फिर हवा की गुणवत्ता (Air Quality) ख़राब होती जा रही है. आज जारी एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) के मुताबिक दिल्ली के कई इलाकों में हवा ख़राब स्थिति पर पहुंच गई है. वहीं कुछ जगहों पर प्रदूषण (Pollution) बढ़ने के कारण स्मॉग (Smog) भी देखा गया है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक लोधी रोड क्षेत्र में पीएम 2.5 का स्तर 185 यानी 'मध्यम' और पीएम 10 का स्तर 201 यानी खराब श्रेणी में पहुंच गया है. दरअसल दशहरे के मौके पर रावण दहन से दिल्ली में वायु प्रदुषण का स्तर बढ़ गया. माना जा रहा है कि आने वाले समय में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स और भी ख़राब होने के पूरे आसार है.

हाल ही में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दावा किया था कि केंद्र द्वारा उठाए गए कई कार्यक्रम से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में हवा की स्थिति में काफी हद तक सुधार हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी दिल्ली में बेहतर वायु गुणवत्ता का श्रेय लेते हुए बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं.

यह भी पढ़े- वायु प्रदुषण ने बजाई खतरे की घंटी: घटती जा रही है भारतीयों की उम्र, ऐसे करें बचाव

पिछले साल दिसंबर महीने में दिल्ली में 19 इलाकों में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में और 10 इलाकों में ‘बहुत खराब’ दर्ज की गई. 201 और 300 के बीच के एक्यूआई को ‘खराब’, 301 और 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है. 'गंभीर' श्रेणी में स्वस्थ लोगों को भी सांस लेने में मुश्किल होती है और डॉक्टर शारीरिक गतिविधि कम से कम रखने की सलाह देते हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

PMO New Address: आजादी के 78 साल बाद बदला पीएमओ का ठिकाना, अब 'सेवा तीर्थ' होगा नया आधिकारिक एड्रेस; VIDEO में देखें भवन का आलीशान डिजाइन

\