![दिल्ली: शराब के नशे में धुत सब इंस्पेक्टर ने अपनी कार से महिला को दो बार कुचला, देखें वीडियो दिल्ली: शराब के नशे में धुत सब इंस्पेक्टर ने अपनी कार से महिला को दो बार कुचला, देखें वीडियो](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/11/db117f7a0de98ad1ab6bbe54e3686661-1-1-380x214.jpg)
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) स्थित चिल्ला गांव (Chilla Village) में बीते शुक्रवार को एक नशे में धुत युवक ने महिला के उपर अपनी कार चढ़ा दी. हद तो तब हो गई जब कार चालक ने जख्मी महिला को बचाने के बजाय भागने के चक्कर में उसे दुबारा बुरी तरह से जख्मी कर दिया. इस पुरे घटना की एक वीडियो सीसीटीवी (CCTV) कैमरा में कैद हो गया है. जख्मी महिला को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस घटना के वीडियो को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि एक कार महिला को पहले टक्कर मारती है और रूक जाती है. इसके बाद वहा लोग इकठ्ठा होने लगते हैं, लेकिन कुछ सेकेंड बाद ही कार फिर चलने लगती है और जमीन पर पड़ी जख्मी महिला के ऊपर से निकल जाती है. वहां मौजूद लोग कार को आगे जाकर रोक लेते हैं. इस दौरान यह पूरी घटना रोड पर स्थित एक सीसीटीवी कैमरा में कैद हो जाती है.
#WATCH Delhi: A car ran over a woman near Chilla Village in Delhi yesterday. Police say, "The accused is a Sub-Inspector; he was under the influence of alcohol at the time of incident. He has been arrested. Injured is undergoing treatment at hospital." pic.twitter.com/SfJdGQ7pHa
— ANI (@ANI) July 4, 2020
यह भी पढ़ें- Delhi NCR Earthquake: भूकंप से फिर दहला दिल्ली-एनसीआर, डरकर लोग घरों से निकले बाहर
खबर के अनुसार आरोपी व्यक्ति का नाम योगेंद्र है और वह एक सब-इंस्पेक्टर है. घटना के वक्त वह पूरी तरह से शराब के नशे में धुत था. घटना के पश्चात् मौके पर पहुंची पुलिस ने धारा 279, 337 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को अपने गिरफ्त में ले लिया है. योगेंद्र की उम्र 56 साल है. आरोपी सब इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस की पीसीआर यूनिट में तैनात है.